Kazan Drone Attack: शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर 9/11 जैसा हमला किया है। यूक्रेन सेना ने कजान की 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।हमले के बाद इमारतों को खाली करा लिया गया है और स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। एक हमला तो उस समय हुआ जब हमले के बाद बचाव कार्य चल रहा था। वहीं एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
हाईराइज इमारतों को किया गया टारगेट
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कई विस्फोटकों से भरे यूएवी ने कज़ान की हाईराइज इमारतों को टारगेट किया। इसके बाद उन इमारतों में भीषण आग लग गई। ड्रोन्स ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा ज़ेटकिन स्ट्रीट, युकोज़िंस्काया, खादी तक्ताश और क्रास्नाया पॉज़ित्सिया की इमारतों को निशाना बनाया। दो और ड्रोन ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर को निशाना बनाया है। कई मीडिया समूहों ने इस हमले का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप प्रकाशित किए हैं, जो हमले के क्षण और उसके परिणामों की भयावहता को दर्शा रहे हैं।
रूस और यूक्रेन का क्या है कहना ?
रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। साथ ही कहा कि यह हमले यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए थे, ताकि इस हफ्ते रूस के रोस्तोव क्षेत्र में एक रासायनिक संयंत्र पर यूक्रेनी मिसाइल हमले का जवाब दिया जा सके। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले के जवाब में रूस पर कड़ी पाबंदियों की मांग की और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों का धन्यवाद किया, जिन्होंने और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की।
बता दें कि कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर है। अभी तक हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। मालूम हो कि अमेरिका में 2001 में आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इसी तरह से 4 प्लेन हाईजैक कर हमला किया था। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए।
ये भी पढ़ें: Russia Attacked Ukraine : रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, सुमी में नौ मंजिला इमारत ध्वस्त