Kartik Aaryan और करण जौहर ने एक बार फिर एक दूसरे से हाथ मिला लिया है, काफी कुछ कहने और करने के बाद बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिर से धर्मा- प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन करण जौहर के साथ ‘दोस्ताना 2’ में काम करने वाले थे, हालांकि एक्टर को फिल्म से बाहर कर दिया गया, साथ ही जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म भी बंद हो गयी, और उनके रिश्तों में भी खटास आ गयी, लेकिन फिल्म निर्माता और एक्टर अपनी दुश्मनी को भूल चुके है और अब एक साथ नयी फिल्म में काम करने को लेकर कार्तिक आर्यन, करण जौहर ने अनाउंसमेंट की। कार्तिक आर्यन धर्मा- प्रोडक्शन की अगली फिल्म में इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाने वाले है, जिसकी अनाउंसमेंट खुद कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को दी। यह कार्तिक आर्यन की सबसे हट-कर फ़िल्म होने वाली हैं, एक्टर की नयी फिल्म का नाम Naagzilla है, जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। चलिए बताते है पूरी डिटेल।
सामने आया फर्स्ट लुक
कार्तिक आर्यन जल्द एक फिल्म को लेकर आ रहे है, जिसका टाइटल होगा – Naagzilla, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है साथ ही लिखा है कि- “इंसानों वाली पिक्चर बहुत देख ली, अब देखो नाग वाली पिक्चर, नाग लोक का पहला कांड ,फन फैलने आ रहा हूँ मैं”….. प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद…नाग पंचमी पर आपकी नजरें सस्सिनमास में – 14 अगस्त 2026 को!’ इसके साथ ही पोस्ट में एक एनिमेटेड वीडियो में कार्तिक आर्यन शर्टलेस खड़े दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में एक बड़ा सा नाग भी देखने को मिल रहा है।
इसे महावीर जैन फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है, वही गौतम मेहरा ने कहानी लिखी है। यूं तो मंजुलिका से कार्तिक आर्यन को लड़ते देखा होगा, लेकिन इस बार वो नाग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. हालांकि, लोग इस फिल्म के ऐलान से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यह पक्का ब्लॉकबस्टर होने वाली है. तो कुछ लिखते हैं कि इसी का इंतजार था.
लोगों का रिएक्शन
इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आने लगे है, एक शख्स ने लिखा, ‘ये तो नागिन की सस्ती कॉपी है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘क्या कर के मानोगे।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘गॉडजिला से नाम चुरा लिया है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘जौहर डूबोएगा इसका करियर।’ वीडियो में एनिमेटेड कार्तिक आर्यन को सांप में तब्दील होते देखा जा सकता है, जबकि उनका वॉयसओवर कहता है कि दर्शकों ने कई मानव-आधारित फिल्में देखी हैं और अब उन्हें सांप की फिल्म देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह फिल्म अगले साल नाग पंचमी के मौके पर यानी 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले कार्तिक धर्मा की एक और फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसका नाम है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’।
इस फिल्म में आए थे नजर
कार्तिक आर्यन को आखिरी बार 2024 में Bhool Bhulaiyaa 3 में देखा गया था, इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन भी मुख्य भूमिकाओं में थी। कार्तिक आर्यन इस समय अनुराग बासु की फिल्म में काम कर रहे है ,उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आएगी, फिल्म के कुछ सीन भी लीक हो चुके है। कार्तिक आर्यन, श्रीलीला स्टार फिल्म ‘आशिक़ी 3’ इस साल अक्टूबर में रिलीज़ के लिए तैयार है।