Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSatya Prem ki Katha: कार्तिक आर्यन ने किया अपने स्ट्रगलिंग फेज को...

Satya Prem ki Katha: कार्तिक आर्यन ने किया अपने स्ट्रगलिंग फेज को याद, बोलें- ‘ मेरी फिल्में हमेशा एंटरटेनमेंट के धागे में बंधी रहेंगी’

Satya Prem ki Katha: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए  हैं। इस फिल्म में कार्तिक एक बार फिर कियारा  आडवाणी के साथ स्क्रीन  शेयर करते नजर आएंगे। कार्तिक इन दिनों अपने करियर के इस पड़ाव पर हैं जहां वो कई सारे किरदारों का अनुभव ले रहें हैं। उन्होंने साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ्रेडी, हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 2 और थ्रिलर-ड्रामा धमाका जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम किया। कार्तिक आर्यन को इस फिल्म इंडस्ट्री में आए 12 साल हो गए है और इन 12 सालों में उन्होंने हर फिल्म से खुद को साबित किया कि वो किसी भी रोल के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

kartik kiara satyaprem ki katha 1200

अपनी फिल्मों को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि हाल ही में कार्तिक ने एक मीडिया इंटरव्यू में बात चीत के दौरान बताया कि वह सभी जॉनर की फिल्में करने में यकीन रखते हैं लेकिन वे इन सभी के साथ उनसे एक ही चीज चाहते हैं कि वे मनोरंजन से भरपूर हों। कार्तिक कहते हैं,  ‘मेरी फिल्में हमेशा मनोरंजन के धागे से बंधी रहेंगी। दर्शकों को मेरे निभाए गए अलग-अलग किरदारों की उम्मीद करनी चाहिए, लेकिन जो भी शैली है, मैं अपनी फिल्मों में एंटरटेनमेंट को नहीं जाने दूंगा. इसलिए हां, मैं अलग-अलग जॉनर की फिल्में करने को लेकर एक्साइटेड हूं, लेकिन शर्त ये है कि वे मनोरंजन से भरपूर हों।’

KIARA

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वहीं कार्तिक ने अपने अब तक के करियर में किए गए स्टर्लिंग फेज को याद करते हुए कहा कि ‘अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ करने से पहले मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। फिर एक स्ट्रगल था जब मुझे वह पहचान नहीं मिली जिसके लिए मैं तरस रहा था, जो मुझे आखिरकार ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद मिली। गौरतलब है कि कार्तिक और कियारा की ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैँ।

- Advertisment -
Most Popular