परिवहन विभाग के अनुसार, उनके पास इन तीनों कंपनियों के खिलाफ जरूरत से ज्यादा ऑटो किराया वसूलने की कई शिकायतें मिली हैं।
Ola, Uber और Rapido को कर्नाटक सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। कर्नाटक सरकार के परिवहन विभाग ने इन तीनों कंपनियों से तीन दिन के अंदर बेंगलुरु में अपनी ऑटो सर्विस बंद करने को कहा है। परिवहन विभाग ने इन तीनों कंपनियों को इस संबंध में नोटिस भेजते हुए कहा है कि इन तीनों कंपनियों द्वारा ऑटो राइड की सुविधा देना पूरी तरह गैरकानूनी है।
कई लोगों ने ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत की
परिवहन विभाग के अनुसार, उनके पास इन तीनों कंपनियों के खिलाफ जरूरत से ज्यादा ऑटो किराया वसूलने की कई शिकायतें मिली हैं। शिकायत में कहा गया है कि Ola, Uber और Rapido ग्राहकों से कम से कम 100 रुपये वसूलती हैं, भले ही दूरी 2 किमी से कम ही क्यों न हो। बहरहाल, बेंगलुरु में पहले 2 किमी तक के लिए 30 रुपये किराया फिक्स है, उसके बाद प्रति किमी 15 रुपये का चार्ज लगता है। यह रेट सरकार की तरफ से तय किया गया है।
बारिश में और बढ़ा देते हैं किराया
कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कहा कि Ola, Uber और Rapido की तरफ से ऑटो सर्विस बंद कर दी जाएगी और कोई भी सरकार द्वारा तय रेट से ज्यादा किराया नहीं वसूल सकता है। तीनों कंपनियों के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है। ये सवारियों से अक्सर ज्यादा पैसे वसूलती हैं और यदि बारिश हो गई तो किराया कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं।
दिल्ली-NCR में भी चलती है मनमानी
कर्नाटक सरकार के इस एक्शन के बाद तीनों कंपनियों पर मनमानी नहीं करने का दबाव बनेगा, जिसका फायदा सवारियों को होगा। आपको बता दें कि ऐसा हाल सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं है, बल्कि दिल्ली-NCR में भी इन कैब सर्विस प्रोवाइडर्स की मनमानी की खबरें आती रहती हैं। पिछले दिनों ही नोएडा के एक शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट से अपने घर तक की 45 किलोमीटर की दूरी के लिए तीन हजार रुपए चुकाने पड़े। पीड़ित ने कैब एग्रीगेटर उबर (Uber) से इसकी शिकायत भी की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। देब नामक शख्स ने जब एयरपोर्ट से टैक्सी बुक की तो किराया 1,143 रुपए दिखा रहा था, लेकिन घर पहुंचते-पहुंचते यह 2,935 रुपए हो गया।
वहीं, जुनैद नाम के एक अन्य शख्स ने भी उबर के साथ अपना खराब अनुभव को ट्विटर पर साझा किया था। उन्होंने लिखा, “मुझसे एक बार एयरपोर्ट के T3 से नोएडा के लिए 2863 रुपए चार्ज किए गए। हालांकि, जब मैंने टैक्सी बुक की तो किराया 1400 से 1450 रुपए दिखा रहा था। जहां से मैंने कैब बुक की, वहां से मेरा डेस्टिनेशन 60 किमी से भी कम दूरी पर था, लेकिन रिसीट में 137 किमी दिखा रहा था’।