चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर भारत सरकार ने कमर कस ली है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए है और दो लोगों की कोविड-19 से मौत होने की जानकारी भी मिली है। जानकारी के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3,432 हो गए हैं।
सरकार कोरोना को लेकर पहले से ही सावधानी बरती दिख रही है। वहीं कर्नाटक सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से राज्य के स्कूलों, कॉलेजों, मॉल और मूवी थिएटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। पड़ोसी देश चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने नए साल को ध्यान में रखकर ये कदम उठाए है। सरकार ने पब, बार और रेस्तरां में भी सभी के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।