Karishma Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। करिश्मा ने अपने करियर में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में जज के रूप में नजर आ रही हैं।
रिपोर्टस के मुताबिक शो के हालिया एपिसोड में करिश्मा जीनत अमान से प्रेरित रेट्रो लुक में नजर आई। इस एपिसोड में एक्ट्रेस ने अपनी अपने फिल्मी सफर के बारे में अनुभव साझा किया साथ ही एक चौकाने वाला खुलासा भी किया।
करिश्मा ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में आए एपिसोड में करिश्मा बॉलीवुड के अपने सफर के बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ‘दिल तो पागल है’ की शूटिंग के दौरान पहली बार सेट पर ‘मॉनिटर’ देखने के बारे में बताया और यह भी साझा किया कि कैसे वह और उनके साथी कलाकार हर टेक के बाद मॉनिटर पर शॉट देखने के लिए उत्साहित रहते थे।
वहीं करिश्मा ने फिल्म ‘जुबैदा’ की शूटिंग के दौरान पहली बार ‘साउंड सिंक’ के अनुभवों को भी साझा किया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘दिल तो पागल है’ पहली फिल्म थी, जिसमें मॉनिटर आया था। यश जी उसे लाए थे। हम तो मतलब पागल ही हो गए थे कि सच में हम ये देख सकते हैं कि हम क्या कर रहे हैं।’
झाड़ियों के पीछे जाकर करना पड़ता था चेंज
एक्ट्रेस पहली बार ‘साउंड सिंक’ के अनुभव करने के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि पहली बार ‘साउंड सिंक’ का उपयोग श्याम बेनिगल के साथ ‘जुबैदा’ में हुआ था। उन्होंने कहा, पहली फिल्म जहां हमने लेपेल लगा के रियल लाइव साउंड का अनुभव किया।
करिश्मा को यह भी कहते हुए सुना गया कि तब उनके पास वैनिटी वैन नहीं हुआ करते थे। वह झाड़ियों के पीछे जाकर चेंज करती थीं और बाथरूम भी वहीं जाती थीं। करिश्मा ने कहा, ‘पिछले 40-50 सालों में हमारे इंडस्ट्री में बहुत बड़ा बदलाव आया है।’ बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर के इस रेट्रो स्पेशल एपिसोड में अनुराग बसु शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे।