Karan Johar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर आए दिन सुर्खियों में छए रहते हैं। करण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मि. एंड मिसेज माही को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्ममेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अए दिन अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देते नजर आते हैं।
काम और फिल्मों के अलावा करण अपनी जिंदगी को लेकर भी कई बातें साझा करते दिखते हैं। निर्माता अपने बेबाक बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। अब अपने देश के प्रति अपने प्रेम पर जोर देते हुए निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने हाल ही में कहा कि वह देश की परंपराओं में दृढ़ विश्वास रखते हैं और उन्हें ‘भारतीय’ कहलाने पर भी गर्व है।
भारतीय होने पर गर्व करते है करण
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल संग इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा, “मुझे भारतीय होने और इस विशाल और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भूमि पर पैदा होने पर गर्व है, जिसके बारे में हम लाखों कहानियां कह सकते हैं और फिर भी वह काफी नहीं होंगी “करण ने आगे कहा, “मैं अपनी परंपराओं में भी बहुत विश्वास करता हूं। हम सभी आधुनिक समाज को अपना रहे हैं।
हम सब प्रगतिशील, जागरूक और समय के साथ चल रहे हैं। लेकिन हमारे पालन-पोषण के कुछ पहलू ऐसे हैं, जो हमारे समृद्ध देश की परंपराओं में गहराई से समाए हुए हैं। चाहे वह हमारे माता-पिता, बड़ों और पूर्वजों का सम्मान करना हो या अपने बच्चों को सही शिष्टाचार सिखाना हो या मेहमाननवाजी करना हो। यह सब हमारे डीएनए में हैं।”
करण का कहना है कि मुझे अच्छा लगता है कि इनमें से कुछ पहलू सच में भारतीय हैं। मुझे गर्व है कि हम जहां भी जाते हैं, अपनी परंपरा को साथ ले जाते हैं। हम अपनी भावनाओं को अपने साथ लेकर भी यात्रा करते हैं।
करण हो रहें है ट्रोलिंग का शिकार
गौरतलब है कि करण ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे बताया, “मुझे यह भी अच्छा लगता है कि हम कभी-कभी बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं और कभी-कभी थोड़ा ड्रामा भी कर लेते हैं, लेकिन हम इसे अपने तक ही सीमित नहीं रखते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने किसी की मृत्यु के बाद दो सप्ताह तक अनुष्ठान करने की प्रथा का उदाहरण दिया।
हालांकि, कई लोग निर्माता को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘खुद से शुरुआत करें फिर ज्ञान दें।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहले खुद को तो बदलिए, बाहर की संस्कृति को आप लोग बढ़ावा देते हैं।’