Wednesday, January 15, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलYograj Singh के 'गोली मारने' वाले बयान पर आया Kapil Dev का...

Yograj Singh के ‘गोली मारने’ वाले बयान पर आया Kapil Dev का रिएक्शन, बोले- ‘कौन है वो…’

Yograj Singh vs Kapil Dev: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होनें एक पॉडकास्ट में पूर्व कप्तान कपिल देव को गोली मारने वाले किस्से के बारे में बात की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है। इस बीच अब कपिल देव की ओर से जवाब आया है। कपिल देव ने ऑन कैमरा योगराज सिंह की गजब बेइज्जती कर दी।

पत्रकारों के सवाल पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाब

दरअसल, दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव से जब पत्रकारों और पैपराजी ने भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए उन्हें जान से मारने वाले बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने (कपिल देव) कुछ इस तरह से रिप्लाई दिया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। कपिल देव ने कहा, ‘कौन है, किसकी बात कर रहे हो?’ इसके बाद जब स्पष्ट रूप से उनसे कहा गया कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह द्वारा यह बयान दिया था और उनके बारे में बात हो रही है तो इस पर कपिल देव ने कहा, ‘अच्छा और कुछ?’

योगराज सिंह ने Kapil Dev को लेकर किया था बड़ा खुलासा

हाल ही में योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लेकर बड़ा खुलासा किया था। योगराज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एक बार वह पिस्टल लेकर कपिल देव के घर उन्हें मारने के इरादे से गए थे। योगराज ने यू-ट्यूब पर एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया। मेरी पत्नी चाहती थीं कि मैं कपिल से सवाल करूं। मैंने उनसे कहा कि मैं कपिल को सबक सिखाऊंगा। मैंने पिस्टल ली और कपिल के घर चला गया।

वह अपनी मां के साथ बाहर आए। मैंने कई बार उन्हें गालियां दी। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारी मां यहां खड़ी हैं। फिर मैंने शबनम से वहां से चलने कहा।’

ये भी पढ़ें: Legends League Cricket: इस तारीख से शुरू हो रहा लीजेंड्स लीग क्रिकेट, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी आएंगे नजर

- Advertisment -
Most Popular