Kohli-gambhir fight : आईपीएल के 16वें सीजन के एक मैच के दौरान हुए विराट कोहली- गौतम गंभीर के बीच विवाद अभी तक लोगों के दिमाग में बना हुआ है। प्रशंसको के बीच अभी तक ये मुद्दा एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इसपर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मैदान के बाहर खिलाड़ियों को अच्छे नागरिक बनने के लिए तैयार करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुई मौखिक बहस के कारण काफी विवाद हुआ। इन दोनों को उनके आचरण के लिए भारी जुर्माना लगाया गया और पूरी घटना की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की।
इस तरह से व्यवहार कैसे कर सकते हैं ?
कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस घटना से उन्हें काफी दुख हुआ। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई को खिलाड़ियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए भी तैयार करना होगा। दो सबसे महत्वपूर्ण लोग-दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली और संसद सदस्य गंभीर इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं? हालांकि, पेले से लेकर डॉन ब्रैडमैन तक खिलाड़ी अपना आपा खो देते हैं।”
भारतीय खिलाड़ियों को भी लताड़ा
आपको बता दें कि हाल ही में कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियो को लताड़ा था। उन्होनें तो ये तक कह दिया कि कुछ खिलाड़ियों के अंदर अहंकार आ गया है। उनका मानना है कि अगर मदद की गुंजाइश है तो मदद ले सकते हैं। साथ ही ये भी कहा कि खिलाड़ियों को अपने सीनियर से जितना सीख सकते हैं, सीखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Gautam Gambhir: कौन है दोषी और कहां से शुरू हुई लड़ाई ? Video में देखें पूरा सच