Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलKapil dev : पूर्व भारतीय कप्तान के बयान से मची खलबली, भारतीय...

Kapil dev : पूर्व भारतीय कप्तान के बयान से मची खलबली, भारतीय प्लेयर्स को बताया घमंडी

Kapil dev : महान हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव नें बीसीसीआई और कुछ स्टार खिलाड़ियों पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होनें तो ये तक कह दिया कि कुछ खिलाड़ियों के अंदर अहंकार आ गया है। उनका मानना है कि अगर मदद की गुंजाइश है तो मदद ले सकते हैं। गौरतलब है कि आज क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट से नहीं बल्कि एक क्रिकेटर को आईपीएल सौदों से लेकर महंगे ब्रांड तक इनकम के कई मौके मिलने लगे हैं। हालांकि, ट्रॉफी को लेकर अभी भी निराशा है। पिछले दस साल से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

“खिलाड़ियों को लगता है कि उन्हें किसी से पूछने की जरुरत नही है”

कपिल देव ने ‘द वीक’ पर बातचीत के दौरान कहा कि, “मतभेद सामने आते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बात यह है कि वे बहुत आश्वस्त हैं। नकारात्मक बात यह है कि वे सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। मुझे नहीं पता कि इसे इससे बेहतर कैसे रखा जाए लेकिन वे आश्वस्त हैं। उन्हें लगता है कि आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। हमारा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है।“

“पैसा आ जाने से अहंकार आ जाता है”

कपिल देव ने आगे कहा कि, “कभी-कभी बहुत अधिक पैसा आ जाने से अहंकार आ जाता है। इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। यही अंतर है। मैं कहूंगा कि बहुत सारे क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। जब सुनील गावस्कर आपके पास हैं, तो आप बात क्यों नहीं कर सकते? “

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, “उन्हें लगता है कि हम काफी अच्छे हैं, हो सकता है कि वे काफी अच्छे हों, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति से अतिरिक्त मदद लेने में कोई परेशानी नहीं हो सकती है, जिसने क्रिकेट के 50 सीजन देखे हों, वह चीजों को जानता है। कभी-कभी सिर्फ सुनने से आपका विचार बदल सकता है।“

सुनील गावस्कर ने किया था खुलासा

बता दें कि यह बात तब सामने आई है जब हाल हीं में भारतीय क्रिकेट में सबसे सम्मानित नामों में से एक पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में कहा था कि वर्तमान भारतीय क्रिकेटर शायद ही कभी उनके पास सलाह के लिए आते हैं। वो ये भी कहते है कि राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण नियमित रूप से मेरे पास आते थे। वे एक खास समस्या के साथ मेरे पास आते थे और आप उन्हें कुछ बता सकते थे जो आपने देखा था।

- Advertisment -
Most Popular