भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो हेडलाइन बना हुआ है। दरअसल, कपिल देव ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि भारतीय कप्तान फिट नहीं नजर आते।
रोहित शर्मा का फॉर्म जबरदस्त
रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में रोहित ने श्रृंखला के पहले टेस्ट में शतक बनाया था। टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम 2-0 से आगे है। दोनों टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हराया। भले ही रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार कप्तानी की हो, लेकिन उनके फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।
वह टीवी पर थोड़ा ओवरवेट दिखता है- कपिल देव
कपिल देव ने एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम पर बातचीत करते हुए कहा, “फिट रहना बहुत महत्वपूर्ण। यह शर्म की बात है अगर आप फिट नहीं हैं। रोहित को इस पर काम करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “वह महान बल्लेबाज हैं, लेकिन जब बात फिटनेस की हो तो वह टीवी पर थोड़ा ओवरवेट दिखता है। जब आप टीवी पर देखते हैं तो ये अलग लगता है और रियल लाइफ में अलग। रोहित एक महान खिलाड़ी और कप्तान है, लेकिन उसको फिट होने की जरूरत है। विराट को देखो, जब भी उसे देखते हैं, तो कहते हैं, ‘ये है फिटनेस’।”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक मार्च से खेला जाएगा।