Wednesday, January 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKantara Chaper 1 : फिल्म की शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग,...

Kantara Chaper 1 : फिल्म की शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग, जानिए क्या है मामला ?

Kantara Chaper 1 : कर्नाटक सरकार में वन मंत्री ईश्वर बी खंड्रे ने कांतारा फिल्म के निर्माता ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग पर नियमों का उल्लंघन किए जाने की पुष्टि होने पर प्रतिबंध लगा देने की बात कही है। दरअसल, ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा chapter 1 के प्रीक्वल की वजह से काफी चर्चा में है।

हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग में कुछ ऐसी खबर आ रही है जो इन्हे काफी सुर्खियों में ला रही है। बताया गया है कि कर्नाटक के गवीगुड्डा के पास सुन्दर वन में फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी वहा के स्थानाया लोग किसी बात पर भड़का गए जिसकी वजह से वहां के लोगो ने फिल्म की टीम पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक को मिला इनाम, बताया उस रात किस हालत में थे एक्टर

वन मंत्री शिकायतों पर क्या बोले ?

इस मामले को लेकर कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर बी खंड्रे का कहना है की वह फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग जो हसन जिले में हो रही है उस पर वह प्रतिबंध लगा देंगे यदि निरीक्षण में पता चला कि फिल्म क्रू ने उन नियमों, जिससे वन्यजीवों या वनस्पतियों और जीवों को नुकसान होता है, उनका उल्लंघन किया है. उनका कहना है कि ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म पर क्या शिकायते है ? Kantara Chaper 1

वहां के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित स्थानीय लोगों ने क्रू पर ये आरोप लगाया की क्रू को केवल चरागाह क्षेत्रों में शूटिंग करने की आनुमति थी। मगर फिल्म की क्रू ने गविगुड्डा के मुख्या वन क्षेत्रों में भी शूटिंग कर रहे थे जिसेसे वहां के प्राकृतिक आवास में बाधा पैदा हुई। वहां के निवासियों का ये भी कहना है कि शूटिंग के दौरान काफी विस्फोटक चीजो का इस्तेमाल हुआ जिसकी वजह से वहां पर रहने वाले जीवो को नुक्सान हुआ। इसको लेकर वहां के लोगो ने चिंता जाहिर की है।

शूटिंग के दौरान हिंसा की खबर | Kantara Chaper 1

कर्नाटक के जिला पंचायत सदस्य सन्ना स्वामी ने शूटिंग के कारण गंभीर परिणामों पर बातचीत की है। खबरों की माने तो उन्होंने शूटिंग के कारण हाथियों के हमलो के मामले में वृद्धि और आक्रामन सीन की वजह से ग्राणीणों की परेशानियों पर बातचीत की. रिपोर्टस की माने तो विवाद तब और गहरा गया जब स्थानीय लोगो और फिल्म के क्रू बीच लड़ाई हो गयी. बताया गया ह कि इस विवाद में एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

स्थानीय लोगो की मांग

इन घटनाओं के बाद वहां के स्थानीय लोगो की मांग है की फिल्म की शूटिंग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और उन्होंने क्रू के आक्रामक व्यवहार के लिए कार्रवाई की भी मांग की है।

- Advertisment -
Most Popular