Sunday, December 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKanjoos Majnu Kharchili Laila: कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का तड़का लगाने आ...

Kanjoos Majnu Kharchili Laila: कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का तड़का लगाने आ रही है ‘कंजूस मजनू खर्चीली लैला’, इस दिन होगी रिलीज

Kanjoos Majnu Kharchili Laila: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोगों के लिए थोड़ा एंटरटेनमेंट जरुरी है और आपकी इस बिजी लाइफ में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए हम आज आपको एक जबरदस्त फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप अपने पूरे परिवार संग देख सकते हैं। ‘कंजूस मजनू खर्चीली लैला’ (Kanjoos Majnu Kharchili Laila), जी हां, इस फिल्म का टाइटल जितना अनोखा है उतनी ही अनोखी है फिल्म की कहानी, जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। फिल्म की बात करें तो ये फिल्म गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) और भारथी रेड्डी द्वारा निर्मित और अवतार सिंह (Avataar Singh) द्वारा निर्देशित है। इसी के साथ इस फिल्म के मीडिया पार्टनर साउथ ब्लॉक डिजिटल (Media Partner- South Block Digital) और स्टाइलिंग पार्टनर ब्यूटी मर्लिन (Styling Partner- Beauty Merlin) हैं।

फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्टर के रुप में फेमस कॉमेडियन और एक्टर राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) और एक्ट्रेस के किरदार में शहनाज सहर (Shehnaz Sehar) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जहां एक तरफ राजीव ठाकुर एक कंजूस मजनू का किरदार निभाएंगे, वहीं शहनाज सहर खर्चीली दुल्हन का किरदार निभाती दिखाई देंगी। वहीं अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की स्टोरी हर आम आदमी और एक मिडल क्लास आदमी के लाइफ से रिलेट करती है। फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे शहनाज सहर को राजीव ठाकुर से प्यार हो जाता है और दोनों की शादी हो जाती है। हालांकि इसके बाद कहानी में एक जबरदस्त मोड़ आता है जब लैला को पता चलता है की उसका पति और उसका परिवार भी कितने बड़े ‘कंजूस’ हैं। इसके बाद शुरू होता है असली ड्रामा और आगे वो दुल्हन अपने इशारों पर अपने पति और पूरे परिवार को नचाती है।

Media Partner-South Block Digital Styling Partner-Beauty Merlin
Media Partner-South Block Digital                                                                                                      Styling Partner-Beauty Merlin

निर्देशक अवतार सिंह ने कही ये बात

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान फिल्म के निर्देशक अवतार सिंह ने कहा कि, ‘फिल्म के माध्यम से फैमिली ड्रामा पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। दर्शकों के प्यार और उत्साह की बदौलत फिल्म का ट्रेलर बहुत प्रशंसित हो रहा है, जिसे देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। फिल्म का मेन एक्टर बेहद कंजूस है, जो परिवार के खर्चों को संभालने के लिए संघर्ष करता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक हमारी इस खास कहानी को पसंद करेंगे।’

Image resized2 2

राजीव ठाकुर ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए राजीव ठाकुर ने कहा कि, ‘मैं इस फिल्म की कहानी से काफी प्रभावित था और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरा किरदार एक वफादार और कंजूस पति का है जो घर के खर्चों पर पूरा नियंत्रण रखता है। इस फिल्म के लिए मेरा उत्साह तब बढ़ गया जब मैंने इसकी कहानी सुनी थी। ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया दी है, जिसे देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को उतना ही प्यार करेंगे जितना उन्होंने ट्रेलर को किया है।’

Image resized4 3

शहनाज सहर ने बांधे तारीफों के पुल

इसके अलावा ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंजूस मजनू शहनाज सहर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘अपनी खुशी व्यक्त करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मुझे ऐसे प्रतिभाशाली और अद्भुत अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला। जैसे ही मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, मैं फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई थी। फिल्म के सेट पर काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरी और राजीव की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आएगी।’

 

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो ब्लॉकबस्टर मूवीज (Blockbuster Moviesss) के बैनर तले बनी ‘कंजूस मजनू खर्चीली लैला’ इस महीने 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तो अगर आप कॉमेडी और कॉमिक्स के दीवाने हैं, तो 13 जनवरी को हंसी से लोटपोट होने के लिए तैयार हो जाइए और पूरे परिवार संग इस फिल्म को देखने जरूर जाएं।

 

- Advertisment -
Most Popular