Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: कंगना ने बॉलीवुड अवार्ड्स पर साधा निशाना, एक्ट्रेस ने खुद...

Kangana Ranaut: कंगना ने बॉलीवुड अवार्ड्स पर साधा निशाना, एक्ट्रेस ने खुद जारी की विनर्स की लिस्ट

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है। एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों की बदौलत कई अवार्ड्स अपने नाम कर रखे हैं। वहीं इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की तैयारियों में बिजी हैं। हालांकि अपनी फिल्मों के अलावा कंगना आए दिन अपने बेबाक बयानों को लेकर भी जमकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही बॉलीवुड और कई एक्टर्स, स्टार किड्स और डायरेक्टर्स पर तंज कसती रहती हैं। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के अवार्ड्स पर निशाना साधा है और इसी के साथ उन्होंने खुद की एक विनर्स की सूचि जारी कर दी है, जिसमें कई अनुपम खेर सहित राजामौली जैसे दिग्गज सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

कंगना ने बॉलीवुड अवार्ड्स पर साधा निशाना

लगभग दो सालों बाद ट्विटर अकाउंट के रिस्टोर होने के बाद भी कंगना के तेवर में जरा भी फर्क नहीं पड़ा है और वो आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स को अपने निशाने पर लेती ही रहती हैं। दरअसल, बीती रात दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारें शामिल हुए। कंगना ने इस बार इसी को अपने निशाने पर लिया है। दरअसल, एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड के स्टार किड्स की जगह इंडस्ट्री के दूसरे दिग्गज सितारों को अवार्ड्स मिलने चाहिए। इसी के साथ उन्होंने खुद की एक लिस्ट भी बना दी है, जिसमें उन्होंने ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी समेत अनुपम खेर और राजामौली जैसे दिग्गज सितारों का नाम शामिल किया है।

कंगना ने कही ये बात

कंगना ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अवार्ड्स का सीजन आ गया है और नेपो माफिया फिर से योग्य प्रतिभाओं से सभी पुरस्कार छीन रहे हैं। यहां उन कुछ लोगों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने पिछले साल बेहतरीन कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साल 2022 का स्वामित्व हासिल किया।’ वहीं इसी के साथ एक और ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘बॉली अवॉर्ड्स एक बड़ा धोखा है…जब मुझे अपने बिजी शैड्यूल से थोड़ा समय मिलेगा तो मैं उन सभी की एक लिस्ट बनाऊंगी, जो मुझे लगता है कि इनके योग्य हैं… धन्यवाद।’

 

कंगना की लिस्ट में ये सितारें हैं शामिल

  1. बेस्ट एक्टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
  2. बेस्ट एक्ट्रेस – मृणाल ठाकुर (सीता रामम)
  3. बेस्ट डायरेक्टर – एसएस राजामौली (आरआरआर)
  4. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)
  5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – तब्बू (दृश्यम 2, भूल भूलैया 2)
- Advertisment -
Most Popular