Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: एयरपोर्ट वाले हादसे पर छलका कंगना रनौत का दर्द, वीडियो...

Kangana Ranaut: एयरपोर्ट वाले हादसे पर छलका कंगना रनौत का दर्द, वीडियो जारी कर बताया सच

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बातों को बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के बाद अब एक्ट्रेस ने राजनीति में एंट्री ले ली है। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया और उन्होंने चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली है।

हाल ही में कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीआईएसएफ की महिला सिपाही ने एक्ट्रेस को थप्पड़ लगाती नजर आ रही हैं। इस घटना के बार में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी साझा की है।

THHTHHTGREFG

कंगना ने जारी किया वीडियो

आपको बता दें कि कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मैं सभी को बताना चाहती हूं की मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। इस घटना के बाद से ही मेरे पास तमाम शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज चंडीगढ़ में जो हादसा हुआ वो सुरक्षा जांच के बाद हुआ।

जांच के बाद जैसे ही मैं वहां से निकली, वैसे ही दूसरी केबिन से एक महिला सिपाही ने आकर मेरे चेहरे पर हमला किया और गालियां देने लगीं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब मैंने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह किसान आंदोलन की सर्मथन करती हैं। कंगना आगे कहा कि मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे चिंता है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद पनप रहा है। उससे हम कैसे निपटेंगे।

THTHTHTHEFFEFE

इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना

गौरतलब है कि कंगना रणौत ने हाल ही में मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव जीता है। पिछले काफी समय से वह हिमाचल प्रदेश में रहकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रही थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही इमरजेंसी नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। बड़े पर्दे पर कंगना को आखिरी बार फिल्म तेजस में देखा गया था। पिछले साल रिलीज हुई उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। टिकट खिड़की पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

- Advertisment -
Most Popular