Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बातों को बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के बाद अब एक्ट्रेस ने राजनीति में एंट्री ले ली है। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रही हैं।
बड़े ही जोर-शोर के साथ वह चुनाव प्रचार में लगी हैं। अभिनेत्री अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में भी बनी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे पूछा गया क्या वह चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी? इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया, ‘हां।’ बता दें कि अभिनेत्री के द्वारा किया गया यह एक बड़ा दावा है।
कंगना ने बताया बॉलीवुड को झूठा
आपको बता दें कि हाल ही में एक बातचीत के दौरान कंगना रणौत ने कहा कि बॉलीवुड एक गलत धारणा पैदा करता है। उन्होंने इस दौरान बॉलीवुड को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कंगना ने कहा, ‘फिल्मी दुनिया झूठी है, वहां पर सब कुछ फर्जी है। वह एक अलग तरह का माहौल पैदा करते हैं। यह एक नकली बुलबुले की तरह चमकदार दुनिया है और यही इसकी सच्चाई है।’
कंगना ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर वह बॉलीवुड छोड़ती हैं तो बहुत सारे लोगों का दिल टूट जाएगा। अभिनेत्री ने कहा कि बहुत सारे निर्देशक हैं जो उनके इस विचार से परेशान हैं, वह नहीं चाहते की अभिनेत्री बॉलीवुड छोड़ दें। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत सारे निर्देशक कहते हैं कि हमारे पास अच्छी अभिनेत्री है, प्लीज मत जाओ। मैं अच्छा अभिनय करती हूं।’
अधूरे प्रोजेक्टस को पूरा करेंगी कंगना
गौरतलब है कि ससे पहले कंगना रणौत ने एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की थी और कहा था कि वह उन प्रोजेक्टस को पूरा करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरे पास कई फिल्में हैं, जिसमें ‘इमरजेंसी’, ‘सीता: द इनकारनेशन’, ‘नटी बिनोदिनी’ जो एक बायोपिक है, और माधवन के साथ एक थ्रिलर शामिल है। मैं इन प्रोजेक्टस को पूरा करना चाहती हूं।’