Thursday, January 9, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनEmergency Movie: कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से किया आग्रह, बोलीं- 'इमरजेंसी...

Emergency Movie: कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से किया आग्रह, बोलीं- ‘इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए..’

Emergency Movie: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बहुत जल्द सिनेमाघरो में दिखने वाली है। फिल्म में अभिनेत्री पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, रिलीज से पहले ही इसको लेकर सियासत खूब चरम पर है। फिल्म के रिलीज पर काफी समय से विवाद चल रहा था। फिल्म आखिरकार इस साल 17 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज होने वाली है। इस बीच एक बयान में कंगना ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए आमंत्रण दिया है।

इमरजेंसी काल के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित फिल्म

इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। कंगना ने बताया कि उस दौरान प्रियंका ने अपनी दादी को लेकर काफी बातें की।

साथ ही प्रियंका अक्सर अपने भाषणों में अपनी दिवंगत दादी इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेती हैं। कंगना ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी जी से संसद में मिली, पहली बात जो मैंने उनसे कही वो थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, हां शायद। मैंने कहा, आपको ये पसंद आएगी।

कंगना के निर्देशन में बनी है यह फिल्म

बता दें कि यह फिल्म भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे उथल-पुथल भरे दौर में सेट, इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की स्थिति को दर्शाती है। कंगना द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म में अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ हैं जहां लोगों का अच्छा रेस्पोंस मिला है।

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने समझाया चुड़ैल का असल अर्थ, सामंथा रुथ प्रभु ने दिया एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिएक्शन

- Advertisment -
Most Popular