Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKangana Ranaut : महादेव घोटाले में फंसे हुए एक्टर्स पर कंगना रनौत...

Kangana Ranaut : महादेव घोटाले में फंसे हुए एक्टर्स पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, बोलीं- ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे’

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने दिए हुए विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पर तंज कसती नजर आती हैं। वहीं हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच के तहत बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में कईं बॉलीवुड हस्तियां जांच के घेरे में आ गई हैं। इनमें रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा समेत कईं अन्य  शामिल हैं। दरअसल ये सभी इस साल फरवरी में महादेव ऐप मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी और पिछले साल सितंबर में कंपनी की सक्सेसस पार्टी शामिल होने के चलते जांच के दायरे में हैं। वहीं अब महादेव ऐप मामले में फंसे सेलेब्स पर कंगना रनौत ने निशाना साधा है।

ezgif.com gif maker 2 1

कंगना ने साधा महादेव घोटाले में फंसे हुए एक्टर्स पर निशाना

आपको बता दें कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मामले को लेकर पोस्ट की है। अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट्स को लेकर फेमस एक्ट्रेस ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “ये एंडोर्समेंट एक साल में लगभग 6 बार मेरे पास आया, हर बार उन्होंने मुझे खरीदने के ऑफर में कई करोड़ रुपये एड किए लेकिन मैंने हर बार ना कहा, अब और देखो, हां ईमानदारी अब सिर्फ आपके विवेक के लिए अच्छी नहीं है, ये नया भारत है, सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे।

ezgif.com gif maker 3 1

क्या है एप मामला

गौरतलब है कि महादेव ऐप पर पोकर, चांस गेम्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट और कार्ड गेम्स जैससी कई ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी की जाती हैं। इस ऐप को दुबई से सौरभ चंद्राकर और रवि उरप्ल द्वारा चलाया जा रहा था। यहां सट्टेबाजी वैध है लेकिन भारत में ये गैरकानूनी है।

 

- Advertisment -
Most Popular