Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बातों को बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के बाद अब एक्ट्रेस ने राजनीति में एंट्री ले ली है। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा टिकट दिया है।
कंगना ने जबसे राजनीति में कद रखा है वो आए दिन लाइमलाइट में छाई हुई हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी नेता और फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर एक टिप्पणी की जिसे ‘अशोभनीय’ करार दिया गया, जिसके बाद कंगना रनौत और इंडस्ट्री के मशहुर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया। साथ ही इस घटना पर अपने विचार साझा किए हैं। मनोरंजन जगत की इन दोनों हस्तियों की पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
विवेक- कंगना ने कस्सा रणदीप सिंह सुरजेवाला पर तंज
आपको बता दें कि बिना नाम लिए विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पर लिखा, ‘राजनीति की इस बुरी दुनिया में मजबूती से खड़ी कोई भी महिला और कोई भी महिला पार्टी अत्यधिक सम्मान और समर्थन की हकदार है।’ इस पोस्ट को लोग हेमा के समर्थन में मान रहे हैं। साथ ही माना जा रहा है कि विवेक ने रणदीप सिंह सुरजेवाला की सोच की निंदा की है।
कंगना रणौत ने रणदीप की टिप्पणी का वीडियो भी साझा किया और हिंदी में लिखा, ‘प्यार की दुकान खोलने की बात थी लेकिन कांग्रेस ने नफरत की दुकान खोल दी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस नेता अपरिहार्य पराजय की हताशा और निराशा में दिन-ब-दिन अपना चरित्र खराब करते जा रहे हैं।’
सुरजेवाला ने हेमा मालिनी को लेकर कही थी ये बात
गौरतलब है कि वीडियो में रणदीप यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘हम विधायक या सांसद क्यों चुनते हैं? ताकि वे हमारी आवाज उठा सकें, और हमारी बात मनवा सकें। वे हेमा मालिनी नहीं हैं जिन्हें चाटने के लिए सांसद बनाया गया है।’
रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया और नेता को ‘अशोभनीय टिप्पणी’ के लिए नोटिस जारी किया, जिसने एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाई। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमा ने प्रेस से कहा, ‘उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए।’