Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeUncategorizedKangana Ranaut Statement: ट्विटर अकाउंट रिस्टोर होने पर एक बार फिर बॉलीवुड...

Kangana Ranaut Statement: ट्विटर अकाउंट रिस्टोर होने पर एक बार फिर बॉलीवुड पर बरसी कंगना, कहा- ‘फिल्म उद्योग इतना भद्दा है…’

Kangana Ranaut Statement: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन किसी न किसी सोशल मुद्दे पर अपनी राय देती रहती हैं। इसमें से कई बार उन्हें इसका परिणाम भी भुगतना पड़ता है। ऐसे ही एक राजनीतिक मुद्दे पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया था। हालांकि हाल ही में उनके अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर कंगना ने अपना धाकड़ अवतार दिखाते हुए बॉलीवुड पर तंज भरा एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर हमला किया है।

रिस्टोर हुआ कंगना का ट्विटर अकाउंट

एक राजनीतिक मुद्दे पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया था। अब लगभग दो साल बाद एक बार फिर एक्ट्रेस का अकाउंट रिस्टोर हो चुका है और ऐसा होते ही एक बार फिर कंगना ने  बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड पर एक बार फिर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “फिल्म इंडस्ट्री इतना भद्दा है कि जब भी वे अपनी किसी कोशिश या कला की कामयाबी को दर्शाना चाहते हैं, वे आपके मुंह पर पैसा दे मारते हैं, जैसे कला का कोई और मकसद है ही नहीं… ऐसा करना उनके गिरे हुए स्तर की पोल खोल देता है…।”

कंगना ने कही ये बात

अपने ट्वीट में कंगना ने आगे कहा कि, “पुराने वक्त में कला मंदिरों में खिली थी, और फिर धीरे-धीरे साहित्य और थिएटर के रास्ते सिनेमाघरों तक पहुंची… यह उद्योग ज़रूर है, लेकिन इसे अरबों-खरबों डॉलर वाले अन्य व्यवसायों की तरह आर्थिक फायदे के लिए तैयार नहीं किया गया है, और इसी वजह से कला और कलाकारों की पूजा की जाती है, उद्योगपतियों या अरबपतियों की नहीं…।”

फिल्म इंडस्ट्री पर भड़कीं कंगना

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, सो, भले ही कलाकार खुद ही समूचे मुल्क में कला के माहौल को प्रदूषित करने में जुटे हों, उन्हें ऐसा ढके-छिपे तरीके से करना चाहिए, खुलेआम बेशर्मी से नहीं…।”

क्यों बैन हुआ था कंगना का ट्विटर अकाउंट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो साल पहले पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद हुई हिंसा से जुड़ी विवादास्पद पोस्ट शेयर करने की वजह से ट्विटर ने कंगना के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। कहा गया था कि उनके अकाउंट से कई बार ‘घृणित आचरण और अपमानजनक व्यवहार’ से जुड़ी ट्विटर की नीति का उल्लंघन किया गया है, जिसके तहत उनके अकाउंट पर बैन लगाया गया था। इसके अलावा भी कई बार कंगना ट्विटर पर कई फिल्म मेकर्स की क्लास लगा चुकी है। साल 2016 में एक्ट्रेस ने करण जौहर को ‘नेपोटिज्म का झंडाबरदार’ कहा था। इसी के साथ वो कई बार इंडस्ट्री में नए इंट्रोड्यूस हो रहे स्टार किड्स पर भी बयान देती रहती हैं।

- Advertisment -
Most Popular