Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: लिंगभेद और सेक्सुअल प्रेफरेंसेज को लेकर कंगना ने दिया ज्ञान,...

Kangana Ranaut: लिंगभेद और सेक्सुअल प्रेफरेंसेज को लेकर कंगना ने दिया ज्ञान, कहा- ‘आपका जेंडर आपकी पहचान नहीं है…’

Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन और फिल्म इंडस्ट्री की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों और स्टार किड्स पर तंज कसती नजर आती हैं। वहीं अक्सर ही कंगना बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर पर भी निशाना साधती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर कंगना अपने एक बयान को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने लिंगभेद और सेक्सुअल प्रेफरेंसेज को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने सभी को एक ज्ञान का पाठ पढाया है।

सेक्सुअल प्रेफरेंस किसी की पहचान नहीं

हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिंगभेद और शारीरिक संबंधों को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए कहा कि, जेंडर के आधार पर किसी को अपनी पहचान नहीं बनानी चाहिए। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आपकी सेक्शुअल प्रेफरेंसिज जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर तक ही रखना चाहिए। चाहे आप पुरुष/महिला हों या कुछ भी, आपके लिंग का आपके अलावा किसी और से कोई लेना-देना नहीं है, कृपया समझें। आधुनिक दुनिया में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें अभिनेता और निर्देशक कहते हैं। आप दुनिया में क्या करते हैं यह आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं। आपकी सेक्शुअल प्रेफरेंसिज जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर तक ही रहना चाहिए। उन्हें अपना पहचान पत्र या मेडल बनाकर हर जगह फहराने की जरूरत नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर उस व्यक्ति का गला काटने के लिए छुरी लेकर न घूमें जो आपके जेंडर से सहमत नहीं है। मैं फिर कह रही हूं कि आपका जेंडर आपकी पहचान नहीं है, इसे इस तरह से न बनाएं। मैं ग्रामीण क्षेत्र की महिला हूं जीवन ने मुझे कोई रियायत नहीं दी मुझे अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, निर्माताओं और लेखकों की दुनिया में अपनी जगह बनानी थी…’

कंगना ने लोगों को दी बड़ी सीख

कंगना ने आगे एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कभी भी लोगों को जेंडर या किसी अन्य शारीरिक विशेषताओं के लेंस से न देखें। आप जानते हैं कि कंगना को सिर्फ एक महिला समझने वालों का क्या हुआ। वे बड़े आश्चर्य में थे क्योंकि मैं नहीं हूं, मैं कभी भी खुद को या किसी और को इस तरह से नहीं देखती/समझती हूं। मैं हमेशा लोगों से भरे कमरे में रहती हूं, व्यक्तिगत ऊर्जा केवल लोग ही होते हैं न कि पुरुष/महिला/होमो/हेट्रो/शारीरिक रूप से मजबूत या कमजोर, नहीं!!!!!! मैं इतनी दूर नहीं आई होती अगर मैंने अपने और अपने आसपास के सभी लोगों को इतने स्तरों पर आंका होता …. आप सभी अपने आसपास के लोगों की शारीरिकता पर इतना समय क्यों बर्बाद करते हैं, कृपया समझें कि यदि आपके ऐसा करते हैं तो आप बहुत दूर नहीं जाएंगे दुनिया को सीमित करने वाला नजरिया और धारणा……. और जो दूसरों को जज नहीं करते वे कभी भी खुद को जज नहीं करेंगे…. इसलिए अपने आप को जेंडर या किसी अन्य सीमित धारणा से मुक्त करें…. उठो और चमको जैसे कौन आप हैं और धर्म कहता है कि आप भौतिक से परे परम दिव्य मार्ग हैं… ऑल द बेस्ट।’

293081475 8000006530040238 4825032508819141718 n 8

इस फिल्म में आएंगी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म साल 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है, जिसका निर्देशन और निर्माण कंगना ने खुद ही किया है। कंगना के अलावा इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक, अनुपम खेर, महिमा चौधरी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस के पास साउथ की हॉरर फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ भी है, जिसमें वो राघव लॉरेंस के अपोजिट दिखाई देंगी।

- Advertisment -
Most Popular