Kane Williamson injury: इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है जहां सभी टीमें भारत के मैदान पर खेलते हुए बहुत जल्द दिखेंगी। इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो धुरंधर बल्लेबाज केन विलियमसन वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए थे। उनके दाहिने घुटने में काफी चोटें आईं हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपडेट दिया है।
क्रिकेट न्यूजीलैंड ने चोट को लेकर ये कहा
क्रिकेट न्यूजीलैंड ने बताया, केन विलियम्सन को दाहिने घुटने की सर्जरी करानी होगी। मंगलवार को स्कैन के बाद यह जानकारी सामने आई है कि आईपीएल के दौरान फिल्डिंग करते समय उनका लिगामेंट टूट गया था। ऐसे में इसके बाद रिहैब को देखते हुए उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है। इसी बीच विलियमसन ने भी एक बयान दिया है।
केन विलियमसन ने अपने बयान में कहा, “चोटिल होना निराशानजक है, लेकिन मेरा पूरा ध्यान सर्जरी और रिहैब शुरू करने पर है। ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन मैं मैदान में जल्द से जल्द वापसी के लिए सबकुछ करूंगा।” बता दें कि विलियमसन को पिछले सप्ताह शुक्रवार को बाउंड्री लाइन पर कैच लेते समय चोट लगी थी।