Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलkane williamson injury : न्यूजीलैंड के फैंस के लिए बुरी खबर, विलियम्सन...

kane williamson injury : न्यूजीलैंड के फैंस के लिए बुरी खबर, विलियम्सन हुए फिर से चोटिल

kane williamson injury : न्यूजीलैंड के फैंस के लिए बूरी खबर सामने आई है। 18 अक्तूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ उनके चौथे मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में चोट से वापसी करने वाले कप्तान केन विलियम्सन फिर से चोटिल हो गए हैं। अब वह लगभग एक महीने के लिए टीम से बाहर हुए हैं। स्टार बल्लेबाज ने शुरुआती दो मैचों में इंजरी के चलते रेस्ट पर रहे।  बांग्लादेश के खिलाफ इंजरी से वापसी की और शानदार पारी खेली। लेकिन वापसी करते ही वे एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। बांग्लादेश की टीम ने कीवी टीम के सामने 246 रन का टारगेट रख दिया। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन एक विकेट जल्दी गिर जाने के बाद केन विलियम्सन ने पारी संभाली और मैच को जीत के करीब ले गए। इसी दौरान वो चोटिल हो गए और बाद में वो रिटायर्डहट होकर बीच मैच में ही मैच से बाहर हो गए।

kane williamson injury

बांग्लादेश के मैच के दौरान लगी चोट

बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद लग रहा था कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनका अंगूठे थोड़ा सूझ गया है और रंगत में भी थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है। हालांकि, स्कैन के बाद अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि फ्रैक्चर है। उन्हें उम्मीद है कि सब सही होगा। इसने फैंस की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है। मैच के बाद हुए चेकअप में पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को एक्स पर इसकी पुष्टि की। ब्लैक-कैप्स ने पोस्ट में लिखा- एक्स रे में केन विलियम्सन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वह अगले महीने पूल लेग के आखिरी दौर के मैचों के लिए उपलब्ध रहने के लक्ष्य के साथ विश्व कप टीम में बने रहेंगे। विलियम्सन के कवर के तौर पर टॉम ब्लंडेल भारत की यात्रा करेंगे।

विलियम्सन रहे हैं काफी दुर्भाग्यशाली

विलियम्सन की बात करें तो वो पिछले कुछ सालों से काफी ज्यादा दुर्भाग्यशाली रहे हैं। विलियम्सन इस साल मार्च में आईपीएल के दौरान भी चोटिल हुए थे। गुजरात टाइटंस से खेलते हुए विलियम्सन का कंधा टूट गया था। इसके बाद रिकवर करने में उन्हें आठ महीने का वक्त लग गया था। इस विश्व कप में उन्होंने वापसी की और अब फिर से चोटिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से, दूसरे मैच में नीदरलैंड को 99 रन से और तीसरे मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था।

Kane Williamson injury: 40 शतक लगाने वाला कप्तान वर्ल्ड कप से बाहर! सामने आई बड़ी अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular