अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिग जारी किया है। इस लिस्ट के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जो रूट, मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब सबसे ज्यादा 887 अंक हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं, जिनके 883 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 877 अंक के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पांचवें स्थान पर 862 अंक के साथ काबिज हैं। वहीं टॉप 10 खिलाड़ियों में भारत के सिर्फ ऋषभ पंत ही मौजूद हैं, जो 758 अंक के साथ 10वें पायदान पर बने हुए हैं।
जो रुट का प्रदर्शन काफी शानदार
हाल ही में इंग्लैड मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेला गया जहां इग्लैंड के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसका उन्हें फायदा भी हुआ। इंग्लैड मे एशेज सीरीज भी खेली जा रही है। पहले टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से इस मैच को जीता था। इस मैच मे जो रुट मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होनें शानदार शतक जड़ा। इस शतक के कारण उन्हें ताजा रैंकिग मे फायदा भी हुआ।
एजबेस्टन मे जड़ा अपने करियर का 30वां शतक
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने शतक बनाया। यह जो रूट के टेस्ट करियर का 30वां शतक है। वहीं, इस टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने 46 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन की बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बिना कोई रन बनाए चलते बने जबकि दूसरी पारी में मार्नस लबुशेन 13 रन बनाकर पवैलियन लौट गए
पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी मे मैच जीतने के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 282 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच को जीतने मे सबसे ज्यादा योगदान कप्तान पैट कमिंस का रहा जिन्होनें 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शतक बनाने वाले उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 65 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा को कोई भी बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि ओली रॉबिनसन को 2 कामयाबी मिली।