Jitu Patwari : मध्य प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी का नाम नहीं जानता होगा। जीतू पटवारी की गिनती मध्य प्रदेश के फायर ब्रांड युवा नेता के रूप में होती है और उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा खेल व युवा मामलों के मंत्री का कार्यभार भी संभाला है। जीतू पटवारी शुरुआत में मध्य प्रदेश में युद्ध कांग्रेस के जिला और प्रदेश अध्यक्ष रहे 2013 में पहली बार राहु विधानसभा से विधायक बने और उसके बाद 2018 में इसी सीट से उन्हें एक बार फिर से जीत मिली और कमलनाथ सरकार बनने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया। जीतू पटवारी इंदौर जिले के राऊ विधानसभा क्षेत्र के एक समृद्ध किसान से आते हैं। उनका परिवार कांग्रेस और आजादी की लड़ाई से जुड़ा हुआ है उनके दादा कोदरलाल पटवारी ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। जीतू पटवारी के पिता रमेश चंद्र कांग्रेस के सक्रिय नेता रह चुके हैं। पटवारी का जन्म इंदौर के पास एक छोटे से कस्बे बिजलपुर में 19 नवंबर 1973 को हुआ था। उनकी स्कूल की शिक्षा इंदौर के गवर्नमेंट मल्टी मल्हार आश्रम हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। उन्होंने इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से बीएस और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है।
आने वाले दिनों में मध्य प्रदेशे में विधानसभा चुनाव है और इसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने जीतू पटवारी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, जीतू पटवारी को पार्टी ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की प्रचार अभियान समिति का सह – अध्यक्ष बनाया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी में कांग्रेस इन दोनों जोरों – शोरों से लगी हुई है। कांग्रेस पार्टी जोरों शोरों से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रही है और कांग्रेस का दावा है कि इस बार प्रदेश में सरकार बदलने जा रही है और एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। इंदौर जिले के राऊ विधानसभा सीट से दो बार के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं। बात अगर जीतू पटवारी की करें तो जीतू पटवारी कम समय में ही प्रदेश कांग्रेस में अपनी अलग जगह बनाने में सफल हो पाए हैं। इसके साथ ही जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं और उनके कार्य की काफी प्रशंसा भी हुई है। मध्य प्रदेश से कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इससे पहले जीतू पटवारी यूथ कांग्रेस में जिला और प्रदेश अध्यक्ष का भी संभाल चुके हैं। जीतू पटवारी की पहचान एक मुखर वक्ता और जुझारू नेता के तौर पर होती है। लोग उन्हें ने सुनना पसंद करते हैं और वे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। जीतू पटवारी को युवाओं का पूरा सहयोग प्राप्त है। युवाओं के साथ जीतू पटवारी का एक अलग जुड़ाव नजर आता है और यही कारण है कि युवाओं के लिए जीतू पटवारी प्रदेश में युवाओं की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहें हैं। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर आम जनमानस तक जीतू पटवारी एक अलग पहचान बना पाने में सफल साबित हुए हैं। बात अगर जीतू पटवारी करें जीतू पटवारी 2017 में पहली बार उसे वक्त चर्चा में आए जब मंदसौर में किसानों के आंदोलन में हुई पुलिस गोलाबारी में कुछ किसानों की मौत हो गई थी। वो जीतू पटवारी ही थे जिन्होंने बाइक पर बिठाकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मंदसौर पहुंचाया था।
जीतू पटवारी कम उम्र में ही राजनीति में आ गए और यह कहना गलत नहीं होगा कि कम उम्र में ही वें राजनीति में छा भी गए। पार्टी के कार्यकर्ता उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुनते हैं और उसे पर अमल भी करते हैं। कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी इस समय आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसकी तैयारी में पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश में परिवर्तन का नारा लेकर कांग्रेस पार्टी चल रही है और आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में जीतू पटवारी अहम भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी एक अच्छे वक्ता हैं और ईमानदार राजनीति के लिए जाने जाते हैं। उनका राजनीतिक कैरियर ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी एक ब्रांड की तरह है जिन्हें पार्टी प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपती ही रहती है और जीतू पटवारी इन जिम्मेदारियां को बखूबी निभाते भी हैं। इसी क्रम में आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने उन्हें प्रदेश की प्रचार अभियान समिति का सह – अध्यक्ष बनाया है।