JEE MAIN 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा दो सत्रों – जनवरी और अप्रैल में आयोजित जेईई मेन 2024 के दूसरे सत्र के परिणाम 25 अप्रैल तक जारी कर सकता है। एजेंसी ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के परिणाम घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान अपने आधिकारिक वेबसाइट पर किया था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बीई/बीटेक कोर्सेस में दाखिले के लिए जेईई मेन 2024 के पहले पेपर का आयोजन 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को किया था। 2 अप्रैल को NIA ने प्रोविजिनल आंसर-KEY जारी किया था।
NIA द्वारा जारी रिजल्ट पर किसी भी प्रकार के आपत्तियों को 14 अप्रैल तक स्वीकार किया गया था। NTA ने इन सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की सोमवार, 22 अप्रैल को जारी किए गए थे। अब एजेंसी द्वारा अप्रैल सेशन के रिजल्ट की घोषणा की जानी बाकि है। जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है, वो जल्द ही अपना परिणाम देख सकेगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को इस परीक्षा के पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन नंबर और DOB डालना होगा ,इसके बाद स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड देख सकते है।