Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनManipur Video : मणिपुर के वीडियो कांड पर भड़कीं जया बच्चन, महिलाओं...

Manipur Video : मणिपुर के वीडियो कांड पर भड़कीं जया बच्चन, महिलाओं के अपमान को लेकर उठाई आवाज

Jaya Bachchan: मणिपुर से महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो जब से सामने आया है पूरे देश में सनसनी मच गई है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस वीडियो ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। दरअसल, इस वीडियो में किसी पक्ष के लोग एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमा रहे हैं। यहीं नहीं बल्कि इस दौरान वीडियो में वो नग्न महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत करते भी नजर आ रहे हैं। इस क्रूरता को देख देशभर के सभी लोग सरकार से आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। ऐसे में  राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और साथ ही महिलाओं के साथ हो रहे इस दरिद्रता पर आवाज भी उठाई है।

 

मणिपुर हिंसा पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा

एक मीडिया चैनल से बात चीत के दौरान जया बच्चन ने कहा, ‘मैंने वो वीडियो पूरा नहीं देखा मैं देख नहीं सकी। मुझे इतना बुरा लगा मुझे इतनी शर्मा आई…ये चीज़ हुई थी मई के महीने में और वायरल अब हुआ। मैं राज्यसभा में अंदर उन दो महिलाओं के लिए खड़ी हुई थी जो मणिपुर की हैं। मैं कोई पॉलिटिकल भाषण नहीं करना चाहती थी। हाउस में लोगों को जन्मदिन की बधाई दी गई..ये अनाउंस किया गया कि राज्यसभा में जितने लोग है उनमें से कुर्सी पर बैठने के लिए 50% नॉमिनेटेड हैं।”
”मगर ये सब कॉस्मेटिक चीज किस खुशी में…वहां एक आवाज नहीं आई किसी ने एक शब्द संवेदना नहीं दिखाई उन दो महिलाओं के लिए, ये तो महिलाओं की इज्जत है। ये बहुत फ्रस्ट्रेटिंग है। हर एक दिन उत्तर प्रदेश में…वहां का तो कहना ही नहीं चाहिए वहां की आधी चीजें तो बताई ही नहीं जातीं। पूरे देश में क्या हो रहा है महिलाओं के साथ इतना अपमान…ये बहुत दुख की बात है।’

कई सेलेब्स ने की निंदा

गौरतलब है कि जया जया बच्चन से पहले, अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, सोनू सूद समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अनुपम खेर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मणिपुर में हुई दो महिलाओं के साथ राक्षसी वृत्ति वाली घटना शर्मनाक है। मन में बहुत ज़्यादा क्रोध भी जागा है। मेरी राज्य सरकार/केंद्र सरकार से दरख्वास्त है कि जो इस घिनौनी हरकत के जिम्मेदार है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ऐसी सज़ा जिससे भविष्य में कोई सोचने से भी कांप उठे।’

- Advertisment -
Most Popular