Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJaved Akhtar: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर आतंकवाद पर साधा निशाना,...

Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर आतंकवाद पर साधा निशाना, 26/11 मुद्दे पर लगाई लताड़

Javed Akhtar: भारतीय दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने शायरी और गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वो आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और बेबाक बयान भी देते हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर भी अपनी राय रखी थी और अब तो जावेद साहब ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। दरअसल, जावेद साहब ने हाल ही में पाकिस्तान में बैठकर आतंकवाद और पाकिस्तान के आतंकवाद को श्रेय देने पर तंज कसते हुए एक बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान को लेकर देश के सभी लोग जावेद साहब के हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।

जावेद साहब ने कही ये बात

दरअसल, हाल ही में जावेद अख्तर पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित फैज फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने दुश्मन देश में बैठकर ही उनकी हरकतों पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। अपने बयान में जावेद साहब ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को शह देने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, ‘यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा। हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं, मेहदी हसन के फंक्शन किए हैं। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। तो हकीकत यह है कि अब हम एक-दूसरे पर इल्जाम न लगाएं, इससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वो कम होनी चाहिए’।

r5413m38 javed akhtar 625x300 21 February 23 1

जावेद साहब ने आतंकवाद पर किया वार

फिल्म फेस्टिवल के दौरान जावेद साहब ने अपने बयान में कहा कि, हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।‘

Javed Feature 1 1

फैंस ने की जमकर तारीफ

जावेद जी के इस बयान पर देशभर के सभी लोग उनपर गर्व कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘जावेद अख्तर ने फैज फेस्टिवल लाहौर में पाकिस्तानी आवाम को आईना दिखा दिया।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जावेद चाचा को पता है कि पाकिस्तान कंगाल हो गया है और इज्जत भी खत्म हो चुकी है।’

- Advertisment -
Most Popular