Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJaved Akhtar: 26/11 हमले पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचने...

Javed Akhtar: 26/11 हमले पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचने पर बोले जावेद अख्तर, कहा- ‘मुझे तो एम्बैरेसमेंट…’

  1. Javed Akhtar: मशहूर भारतीय गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों पाकिस्तान में दिए गए अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हर कोई उनके इस बयान की तारीफ कर रहा है, लेकिन पड़ोसी मुल्क में गीतकार के इस बयान को लेकर आलोचनाएं भी शुरू हो गई हैं। दरअसल, बीते दिनों पाकिस्तान के एक इवेंट में जावेद अख्तर ने 26/11 हमले को लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद पर एक बयान दिया था, जिसके बाद हर भारतीय उनपर गर्व कर रहा है, तो वहीं इस बयान के बाद कई पाकिस्तानी एक्टर्स और गीतकार बौखला गए हैं। अपने बयान को लेकर हो रहे इस बवाल पर आखिरकार जावेद साहब ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्हें ये पता नहीं था कि उनके एक बयान का इतना बड़ा असर होगा।

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में दिया था ये बयान

दरअसल, बीते दिनों जावेद साहब पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित फैज फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मुंबई में हुए टेरर अटैक की बात करते हुए कहा था कि, हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।‘ गीतकार के इस बयान के बाद सभी ने तालियों के साथ उनका सम्मान किया था, लेकिन अब उनके बयान की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है। वहीं दूसरी तरफ भारत में सभी जावेद साहब के बयान की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के नामचीन अभिनेता भी उनके इस बयान पर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में जावेद साहब ने खुद इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

javed akhtar 7592

बयान को लेकर हो रहे बवाल से हैरान हैं जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो इस बात से हैरान है कि उनके बयान पर इतना बवाल हो रहा है, उन्हें जरा भी इस बात का अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने भले ही स्टेटमेंट दिया हो, पर मैं अपनी बात को साफ तौर पर कहने से पीछे कभी नहीं हटा हूं। यह मामला बहुत बड़ा हो गया है। मुझे तो एम्बैरेसमेंट होने लगी है। मुझे लगता है कि अब मुझे इसके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहिए। जब मैं भारत वापस लौटा तो मुझे लगा कि मैंने वर्ल्ड वॉर 3 जीत ली है।’

98216002

लोगों के रिएक्शन से परेशान हुए जावेद साहब

जावेद साहब ने आगे बताया कि इस बयान के बाद लोगों और मीडिया के रिएक्शन इतने बढ़ गए थे कि उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि ऐसा मैंने क्या तीर मार दिया? मुझे ये बातें कहनी थीं। क्या हमें चुप रहना चाहिए? मुझे अब जाकर पता लग रहा है कि मेरे स्टेटमेंट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। लोग मुझे वहां गालियां दे रहे हैं। पूछ रहे हैं कि मुझे वीजा क्यों दिया गया? अब मुझे बस यही एक चीज याद रहेगी कि वह किस तरह का मुल्क है। मैं जिस देश में पैदा हुआ हूं, वहां मैं थोड़े कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देता आ रहा हूं। हां, वही देश, जहां मैं मरूंगा भी। तो ऐसे में डरने की क्या बात है? जब मैं यहां डरकर नहीं जी रहा हूं तो मैं वहां की चीजों को लेकर क्यों डरूं?’

- Advertisment -
Most Popular