Thursday, January 9, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलJasprit Bumrah ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनें

Jasprit Bumrah ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनें

Jasprit Bumrah: हाल में समाप्त हुई बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नया कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, बुमराह को उनकी मेहनत का फल आईसीसी से मिल गया है। वह आईसीसी रैंकिंग में सबसे हाईएस्ट रैंकिंग प्वाइंट (908) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं। मालूम हो कि मौजूदा समय में वह आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 पर विराजमान हैं।

Jasprit Bumrah ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

BGT 2024-25 में 32 विकेट लेने के बाद बुमराह ने कमाल ही कर दिया। इसी को देखते हुए मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिसंबर 2024 महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया। बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट खेले। इस दौरान उन्‍होंने 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए।

वह 5 मैचों की सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उनकी औसत 13.06 की रही थी। बुमराह ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में नौ-नौ विकेट चटकाए थे जिससे भारत मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देने में सफल रहा था।

चोटिल हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

बता दें कि वह फिलहाल चोटिल हैं। पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर होने के कारण, बुमराह ने अंतिम टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया। बुमराह की चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह खेलते नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jaspreet Bumrah पर नस्लीय टिप्पणी करने पर महिला कमेंटेटर की फजीहत, अब टीवी पर आकर मांगी माफी

- Advertisment -
Most Popular