Bullet Train to Moon and Mars : अभी तक आपने सुना होगा अंतरिक्ष तक सिर्फ और सिर्फ रॉकेट से ही जाया जा सकता है लेकिन बता दें कि अब से कुछ दशकों बाद जापान अंतरिक्ष के लिए पृथ्वी से चंद्रमा और मंगल तक के लिए ट्रेन चलाएगा। बुलेट ट्रेन, पृथ्वी पर दौड़ने वाली अब तक की सबसे तेज ट्रेन हैं, जिसे जापान अब अंतरिक्ष तक भेजने कीयोजना बना रहा है। इस योजना के साथ जापान ने ऐसी आवासीय संरचना का भी प्रस्ताव दिया है, जिसमें पृथ्वी जैसे वायुमडंल और पेड़-पोधों वाला वातावरण मिल सकेगा।
बता दें कि जापान की कोयोटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता, काजिमा कंस्ट्रक्शन्स के साथ मिलकर इस योजना पर काम कर रहे हैं। इस अंतरग्रहीय परिवहन तंत्र को हेक्जाट्रैक नाम दिया है। जिसके मुताबिक 15 मीटर का त्रिज्या वाला मिनी कैप्स्यूल पृथ्वी और चंद्रमा को जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा 30 मीटर की त्रिज्या के कैप्स्यूल, चंद्रमा और मंगल को जोड़ने का काम करेंगे।
चंद्रमा पर मौजूद स्टेशन, गेटवे सैटेलाइट का काम करेंगे, जिसे लूनार स्टेशन का नाम दिया जाएगा। वहीं मंगल ग्रह के ट्रेन स्टेशन को मार्स स्टेशन का नाम दिया गया है, जो मंगल के ग्रह फोबोस पर होगा। पृथ्वी के स्टेशन को टैरा स्टेशन नाम दिया गया है। इस स्पेस ट्रेन का नाम स्पेस एक्सप्रेस होगा, जो कि स्टैंडर्ड गेज ट्रैपर पर चलेगी। इस ट्रेन को चलाने में रेडियल सेंट्रल एक्सिस का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें छह कोच होंगे और आगे-पीछे के कोच में रॉकेट बूस्टर्स लगे होंगे जो ट्रेन को तेजी से आगे बढ़ाने व धीमे करने एवं रोकने के लिए प्रयोग किये जाएंगे।
ये देश भी बना रहें है कई योजना
कहा जा रहा है कि ग्रहों के वायुमंडल के अंदर आते ही इनके पंख खुल जाएंगे। इसके अलावा ये ट्रेन चंद्रमा और मंगल पर हाई स्पीड रेलवे की तरह काम करेगी, जैसे कुछ बसे शहरों को जोड़ने का काम करती है। हालांकि अमेरिका और यूएई मंगल पर बस्ती बसाने की भी योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इन देशों के अलावा चीन भी मंगल और चंद्रमा पर इंसान भेजने की योजना बना रहा है।