Janhvi Kapoor : बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की पहचान इंडस्ट्री में भले ही पहले हिंदी सिनेमा की हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी की बेटी के रूप में हुई हो। हालांकि एक मशहूर स्टार किड होने के साथ-साथ जान्हवी ने अपने टैलेट के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज वो एक अलग मुकाम पर खड़ी हैं। आए दिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। भले ही उनकी ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ने काफी कम समय में ही इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस आए दिन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं। कम शब्दों में यूं कहा जाए तो जान्हवी अक्सर ही किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में छाई ही रहती हैं। हालांकि अब जान्हवी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कूपर की असली बेटी नहीं हैं। जी हां, खबरें आ रही हैं कि जान्हवी के असली मां-बाप बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी नहीं बल्कि अचल कपूर और अम्मा येंगर है।
कौन हैं Janhvi Kapoor के असली माता-पिता?
गौरतलब है कि अबतक सभी ये बात अच्छी तरह जानते थे कि जाह्नवी कपूर जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं। हालांकि अगर ये कहा जाए कि उनके माता-पिता का असली नाम बोनी कपूर और श्रीदेवी नहीं हैं, तो आपका क्या रिएक्शन होगा। दरअसल, हाल ही में जान्हवी से जुड़ी ये खबर सोशल मीडिया के गलियारों में जमकर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि कहा जा रहा है कि जान्हवी के असली पिता अचल सुरिंदर कपूर है, जबकि उनकी मां श्रीदेवी नहीं बल्कि अम्मा येंगर अय्यपन हैं।
सुनकर आपको भी झटका जरुर लगा होगा, लेकिन आपको बता दें कि ये खबर जितनी सच है उतनी ही झूठ भी है। क्योंकि ये तो बिल्कुल सच है कि जान्हवी कपूर के माता-पिता अचल सुरिंदर कपूर और अम्मा येंगर हैं, लेकिन ये बात बिल्कुल झूठ हैं कि वो बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी नहीं हैं। क्योंकि बोनी कपूर का रियल नाम अचल सुरिंदर कपूर जबकि श्रीदेवी का असली नाम ही अम्मा येंगर अय्यपन है।
ये भी पढ़े: https://youtu.be/D-yhcaHqYYI?si=P0u_xDAfKtA3yJZn
इस वजह से श्रीदेवी ने रखा बेटी का ‘जाह्नवी’ नाम
आपको बता दें कि बोनी कपूर ने साल 1996 में श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी, जिसके बाद 6 मार्च,1997 को जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ। खास बात तो यह है कि जाह्नवी के नाम के पीछे भी एक बड़ा राज छिपा है। दरअसल, जान्हवी के जन्म से पहले ही उनकी मां श्रीदेवी ने फिल्म ‘जुदाई’ फिल्म में अनिल कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी लीड किरदार निभा रही थीं और फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम जाह्नवी ही था। कहा जाता है कि श्रीदेवी उनके किरदार से काफी इंस्पायरड थीं और इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम जाह्नवी रखा।
इस फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी
वहीं जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार वरुण ध्वन के साथ फिल्म ‘बवाल’ में दिखा गया था। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था और दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी। अब वो ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाली हैं। वहीं उनकी छटी बहन खुशी कपूर भी जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।