Saturday, October 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिगृहमंत्री के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में बम ब्लास्ट

गृहमंत्री के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में बम ब्लास्ट

जम्मू कश्मीर से दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में 8 घंटे के अंतराल में बसों में दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे दोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली बस में हुआ। इसमें 2 लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरा ब्लास्ट गुरुवार सुबह 6 बजे बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में हुआ। इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ। ऊधमपुर पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बम धमाके

आप को बताते चले कि, देश के गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं। उनके दौरे से पहले दो ब्लास्ट होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां ने अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले उनका जम्मू दौरा 30 सितंबर के लिए तय किया गया था, लेकिन 27 सितंबर को इसे स्थगित कर दिया गया। अब जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी है।

- Advertisment -
Most Popular