Home भारत Jammu Kashmir में वेष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला,...

Jammu Kashmir में वेष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला, जानिए कब क्या हुआ

0
168
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के रियासी में कल आंतकवादियों ने शिव खोड़ी से वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया है । इस हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत और 41 श्रद्धालु घायल हुए हैं। एक तरफ PM मोदी अपने 72 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर रहे थे।

वही दिल्ली से 700 किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले हो रहे थे। इस बार आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना शिकार बनाया। ये सभी तीर्थ यात्री मां वैष्णो के भव्य दर्शन करने आए थे, और फिर शिवखोड़ी के तरफ जा रहे थे।

ये भी पढ़ें : Odisha में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं बैज्यंत पांडा! ये है कारण

जानिए विस्तार से क्या क्या हुआ ?

कुछ श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

तीर्थयात्रियों ने आपस में मिलकर एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर से बस बुक की।

शिवखोड़ी जाने के लिए ये बस 53 सीट वाली थी।

ये बस श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी से दर्शन करवाने के बाद वापस कटरा छोड़ने वाली थी।

बस शिवखोड़ी से 4 बजे रवाना होने वाली थी लेकिन कुछ कारण की वजह से बस 1 घंटे की देरी से शाम 5.30 बजे कटरा के लिए निकली।

बस रांसू, पौनी, नंबल होते हुए रियासी पहुंची और अचानक गोलियों की आवाज़ के साथ कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई।

रियासी से कुछ ही दूरी के बाद आतंकियों ने सबसे पहले बस के ड्राइवर पर फायरिंग की।

ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस असंतुलित खाई में जा गिरी।

आतंकियों ने खाई में गिरे श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फायरिंग की।

एक चश्मदीद घायल ने बताया कि आतंकवादियों ने लाल रंग का मफलर पहना हुआ था।

ऐसी अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आतंकी कुछ दिन से इस जगह पर रैकी भी कर रहे थे।

भारतीय सैनिक लगातार आतंकवादियों की खोजवीन कर रहे है। पुरे इलाकों को सील कर दिया गया हैं। सूत्रों के अनुसार हमले को अंजाम देने वाला आतंकियों का यह वही दल है, जिसने डेरा की गली में आतंकी हमला किया था। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमले के बाद शिवखोड़ी धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आधार शिविर रनसू से लेकर अन्य इलाके तक सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई।

33 घायल, 10 की मौंत

इस घटना में एक बच्चे समेत नौ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हो गए। सभी मरने वाले व घायल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के बताए जाते हैं। जम्मु में आतंकवादियों ने इससे पहले 13 मई 2022 को भी कटरा से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस में स्टिकी बम लगाकर हमला किया गया था। बस में आग लगने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 24 घायल हुए थे।

राज्यपाल ने की मुआवजे की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में श्रद्धालुओं के बस पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा तथा घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है।