देश के अंदर और विदेश में भी खालिस्तानी अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने और भारत विरोधी सोच को बार-बार प्रदर्शित करने का तरीका ढूंढ ही लेते हैं। अब कनाडा में बैठे खालिस्तानियों ने एक बार फिर ऐसी हरकत की है, जिसकी वजह से भारतीयों का पारा चढ़ गया। दरअसल, कनाडा में खालिस्तान समर्थक परेड में निकाली गई झांकी पर विवाद शुरू हो गया। झांकी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया है। खालिस्तानियों की इस हरकत पर अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारत-कनाडा के रिश्तों के लिए ये सही नहीं
जयशंकर का दो टूक जवाब
दरअसल, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आरोप लगाया है कि भारत उनके आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है। इस पर जयशंकर ने उन्हें दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनका बयान सुनकर मुझे हिंदी की एक कहावत याद आ रही है… ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’। अगर किसी को शिकायत है तो वो हमको है। कनाडा खालिस्तान समर्थकों को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने दे रहा है। उनका बयान सुनकर मुझे काफी हैरानी हुई।
बता दें कि कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में 4 जून को खालिस्तान समर्थकों ने परेड निकाली थी। इस परेड की एक झांकी में इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में इंदिरा गांधी को खून से सनी सफेद साड़ी में हाथ ऊपर किए दर्शाया गया। वहीं, पगड़ी पहने आदमियों को इंदिरा गांधी पर बंदूक ताने भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि परेड 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी से पहले निकाली गई थी।