Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJai Soni : शो छोड़ने के बाद छलका जय सोनी का दर्द,...

Jai Soni : शो छोड़ने के बाद छलका जय सोनी का दर्द, बोलें- ‘जब मेरा रोल खत्म हुआ तो मैं रात भर सो नहीं पाया’

Jai Soni : टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जय सोनी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। जय हाल ही में जय ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रहे थे। एक्टर ने इस शो में अभिनव का किरदार निभाया था। वहीं अब इस शो में एक और जनरेशन लीप लाने की तैयारी चल रही है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में  6 नवंबर  2023 से नए लीड के साथ नए सिरे से शो की शुरुआत होगी। दरअसल इस शो में अभिनव के किरदार की मौत दिखाकर नया ट्विस्ट लाया गया था। वहीं शो में अभिनव के रोल में नजर आने वाले जय सोनी ने शो को छोड़ने के बाद के रिजल्ट पर बात की।

ghfrtdrt

शो छड़ने के बाद सो नहीं पाए थे जय

आपको बता दें कि एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जय सोनी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से बाहर निकलने के बाद के रिजल्ट का खुलासा किया। जय से पूछा गया था कि क्याये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर निकलने से वे निराश थे? इस एक्टर ने क्लियरली कहा, “हां, मैं बहुत निराश था। लेकिन अफ़सोस करने के अलावा और कर भी क्या सकते हैं। इस इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक काम करने के बाद खुद के द्वारा निभाए गए किरदार को मिस करना बहुत रेयर है। मैं कैमरे के सामने अभिनव का किरदार निभाना मिस कर रहा हूं।

इस कैरेक्टर का हर दिन एक अलग मूड था, और इसे पर्दे पर उतारना उतना ही एक्साइटिंग था। वहीं जब मुझे एग्जिट ट्रैक के बारे में बताया गया तो मैं निराश हो गया था और मैं उस रात सो नहीं सका। मुझे यकीन है कि ट्रैक शो के फायदे के लिए लिखा गया था, इसलिए यह ठीक है।”

hvhv

शो में होने वाली है चौथी जनरेशन की एंट्री

गौरतलब है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नई जनरेशन की एंट्री किए जाने की तैयारी हो रही है। शो की लीड कास्ट हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ भी सीरियल से एग्जिट करने वाले हैं और उन्हें अब समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी रिप्लेस करेंगे। शो में समृद्धि अभिनव और अक्षरा की बेटी अभिरा का किरदार निभाएंगी। वहीं एक्ट्रेस प्रीति अमीन को बड़ी उम्र की अक्षरा की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। लीप के बाद पॉपुलर एक्टर श्रुति रावत, श्रुति उल्फत और संदीप राजोरा भी शो में नजर आएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular