एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से चल रही खिंचातानी अब खत्म हो गई है। दरअसल, डरबन में आईसीसी की बैठक से पहले बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सहमति बन गई है। पहले ‘हाईब्रिड मॉडल’ का विरोध करने वाले नए पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के हेड जका अशरफ ने एशिया कप के आयोजन पर अपनी रजामंदी दे दी है। इस बात की पुष्टी बुधवार को आईपीएल अध्यक्ष अरूण धूमल ने की है।
पहले मना करते रहे और अब खुद मान गए
बता दें कि बीसीसीआई सचिव शाह और पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के हेड जका अशरफ ने डरबन में चल रही आईसीसी बैठक के इतर मुलाकात की, जहां दोनों के बीच एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप को लेकर चर्चा हुई। शुरू में ‘हाईब्रिड मॉडल’ के तहत एशिया कप के आयोजन की बात को जका अशरफ ने खारिज कर दिया था। हालांकि, अब बीसीसीआई और पीसीबी में इस मॉडल को लेकर सहमति बन गई है। इस मॉडल के तहत भारत अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। टूर्नामेंट की शुरूआत 31 अगस्त से होगा जहां श्रीलंका में 9 और पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे।
एशिया कप को लेकर फैलाई कई अफवाहें
इसको लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलाई गई थी। हाल ही में जका अशरफ ने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए जय शाह को पाकिस्तान में आमंत्रित करने के बाद उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई द्वारा भारत आने का न्योता दिया गया था। पाकिस्तानी मीडिया द्वारा लगातार ये खबरें फैलाई जा रही थी कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर राजी हो गया है। यहां तक की पाकिस्तान के खेल मंत्री भी काफी जोर-जोर से चीख रहे थे कि बीसीसीआई के अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मना लिया है। इन सभी बातों पर आइपीएल अध्यक्ष अरूण धूमल का बयान सामने आया है।
आइपीएल अध्यक्ष ने एक-एक दिया जवाब
आईपीएल अध्यक्ष ने पाकिस्तानी मीडिया से सामने आने वाली भारत पड़ोसी देश की यात्रा करने की खबरों का खंडन किया है। साथ ही पाकिस्तान के उनके खेल मंत्री एहसान मजारी के भी झूठी दावों को ख़ारिज किया। धूमल ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। न तो भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है और न ही हमारे सचिव पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। बता दें कि गुरूवार को होने वाले सीईसी की बैठक के लिए अरूण धूमल भी डरबन में हैं।
जय शाह ने भी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
खुद बीसीसीआई सचिव ने भी इसे सिरे से नकार दिया है। उन्होनें बुधवार सुबह न्यूज18 क्रिकेटनेक्स्ट को बताया, “मैं किसी भी बात पर सहमत नहीं हूं। न्योते वाली बात पीसीबी की तरफ से जानबूझकर फैलाई गई या इसमें कोई शरारत है। मैं पाकिस्तान नहीं जा रहा हूं।”