Ashes Series 4th Test : मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की टीम नें जबरदस्त वापसी की है। खेल के दूसरे और तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 317 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद इंग्लैंड ने अपना दबदबा बना लिया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 150 रन की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक 14 और कप्तान बेन स्टोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर थे।
तीसरे विकेट के लिए क्रॉली-रूट के बीच हुई बड़ी साझेदारी
गौरतलब है कि जैक क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए धाकड़ बैटिंग की और एक बड़ा शतक जड़ा लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे और 189 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके अलावा मोईन अली का बल्ला भी चला। मोईन अली के बल्ले से 54 रनों की पारी खेली। जो रूट और क्रॉली ने मिलकर इंग्लैंड के लिए तीसरे विकेट की साझेदारी में 206 रन जोड़े। रूट बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आउट हो गए। रूट के बल्ले से 84 रन आए। उनके पास भी एक शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था लेकिन वह हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।
माइकल वॉन ने भी क्रॉली के इस पारी की सराहना की
क्रॉली ने 182 गेंदों पर 189 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। क्रॉली ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। इस चीज के उनकी हर जगह तारीफ की जा रही है। कहा जा रहा है कि क्रॉली ने बैजबॉल प्रणाली को शरुआत से ही अपनाकर रखा और पूरे मैच में डोमिनेट किए। माइकल वॉन ने जैक क्रॉली की इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “इंग्लैंड जिस ब्रांड का क्रिकेट खेलती है वो पूरी तरह से जैक क्रॉली को फिट बैठता है। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को मैच में आगे कर दिया और अगर इंग्लैंड एशेज सीरीज जीत जाती है तो फिर क्रॉली के इस पारी की चर्चा काफी लंबे समय तक की जाएगी।