Monday, October 6, 2025
MGU Meghalaya
HomeअपराधJabalpur News: जुआ सट्टेबाजों का पर्दाफाश , ऑपरेशन शिकंजा के तहत 27...

Jabalpur News: जुआ सट्टेबाजों का पर्दाफाश , ऑपरेशन शिकंजा के तहत 27 सटोरियों की गिरफ्तारी

Jabalpur News: जबलपुर में जुआ सट्टे को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब शहर के एक सट्टे के अड्डे पर छापा मारा तो सट्टेबाजों में खलबली मच गई। इस दौरान यहां से बरामद नकदी को देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। लाखों रुपए से भरी नकदी की बोरियां और 27 सट्टेबाजो के साथ जब पुलिस थाने पहुंची तो सभी के होश उड़ गए।

ऑपरेशन शिकंजा के तहत बड़ी कार्रवाई  

जबलपुर पुलिस ने शहर में जुआ और अवैध मादक पदार्थों जैसे अन्य अपराधों से निपटने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसे ऑपरेशन शिकंजा कहा जाता है। इसके तहत आने वाले दिनों में पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसी क्रम में पुलिस ने एक सट्टे के अड्डे में छापेमारी की, यहां से इतनी बड़ी रकम मिलने से पुलिस वाले भी दंग रह गए। पुलिस को सट्टे के एक प्रतिष्ठान से लाखों रुपए की नकदी मिली है। अपराधियों को 4 लाख 32 हजार 300 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके अलावा 19 मोबाइल फोन, ताश और लाखों रुपए के खाते भी मिले हैं।

27 सट्टेबाजों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

पुलिस ने इलाके के नामी सट्टेबाजी के बादशाह नरेश ठाकुर के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान यहां 27 सटोरिए रंगे हाथों सट्टा लगाते पकड़े गए। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि उन्हें मुखबिर से पता चला कि नरेश ठाकुर के घर पर सट्टा लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। इसके बाद कोतवाली पुलिस बल सहित गोहलपुर और हनुमान ताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नरेश ठाकुर के घर का घेराव कर छापामार कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में ED ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, जांच में हुए कई बड़े खुलासे 

टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सटोरियों के पास से 4 लाख 32 हजार 300 रुपये नकद और 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये। साथ ही ताश के पत्ते और खाते में कुल लाखों रुपए बरामद किए गए हैं। इसके बाद अधिकारियों ने सट्टेबाजों को थाने तक पैदल मार्च कराया। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं सट्टे का अड्डा चलाने वाला नरेश ठाकुर मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेश ठाकुर के खिलाफ पहले भी जुआ और सट्टे के कई मुकदमे दर्ज हैं।

- Advertisment -
Most Popular