Tuesday, November 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeसंपादकीयWinter Season : " सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना...

Winter Season : ” सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य ” – डॉ. राजन चोपड़ा

Winter Season : ऐसे में ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है. हर चीज को सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि इंसानियत पर ही दुनिया टिकी है.

Winter Season : साथियों मौसम में बदलाव आ गया है. सर्दियों ने दस्तक दे दी है. बदलते मौसम में आप सभी अपना ख्याल रख रहे होंगे मुझे ऐसी उम्मीद है. ठंड का मौसम काफी अच्छा होता है पर हर किसी के लिए नहीं. सर्दियों के दिन एक और जहां कई लोगों के लिए गर्मी से राहत का तोहफा होते हैं तो वहीं उन बेघर और गरीब लोगों के लिए उतना ही मुश्किल जिनके सर पर छत नहीं . उन लोगों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टदायक होता है जो कंबल तक नहीं खरीदे सकते. दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां आपको फुठपाथ या फिर अन्य जगहों पर वैसे लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ जाएंगे जो असहाय है.

ऐसे में ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है. हर चीज को सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि इंसानियत पर ही दुनिया टिकी है. ऐसे में ठंड के इस मौसम में अपनी क्षमता के अनुसार गरीब और असहाय लोगों में कंबल, गर्म कपड़े और खाद्य सामग्रीयों का वितरण अपनी क्षमता अनुसार जरूर करें. बहुत ज्यादा नहीं तो जितना आपमें सामर्थय है उतना जूरूर करें.

Winter Season

हम बचपन से ही ये सीखते आए हैं कि सेवा ही धर्म है. हमें इस बात को अपने जीवन में उतारने के लिए हमेशा उत्सुक रहना चाहिए. . समाजसेवा इंसान को एक एक अलग खुशी प्रदान करता है.आप सभी इस बात से सहमत होंगे कि हमारे घरों में कई ऐसे कपड़े होते हैं जिन्हें हम नहीं पहनते. हम में से ज्यादातर लोग हर सर्दी के मौसम एक नया स्वेटर या नया जैकेट जरूर खरीदते होंगे और पुराने वाले हमेशा घर में पड़े होते है. ऐसे में अगर आप पुराने कपड़ो को किसी गरीब, असहाय या जरूरतमंद को देते हैं तो ये उनके लिए खुशी का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें : Depression : इसके बारे में बात करना जरूरी, ये समय की मांग

आपका ये सवाल हो सकता है कि आखिर इन्हें बांटे कैसे ? इसका जवाब ये है कि आजकल कई ऐसी एनजीओ है जो लोगों से सर्दीयों के कपड़े लेकर गरीबों और जरूरतमंदों में बांटती है. आप ऐसे एनजीओज से संपर्क कर सकते हैं. कंबल, स्वेटर, गर्म कपड़े, गद्दे, और कई ऐसी चीजे हैं जो हमारे घरों में एक्स्ट्रा होती है और हम उन्हें यूज नहीं करते. पर ये किसी जरूरतमंद के बहुत काम आ सकते हैं.

ऐसे में अगर आप ठंड के इस मौसम में इन चीजों का दान जरूरतमंदों में करते हैं तो आप एक बड़ा काम कर रहे है और आपके इस काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. वृद्धा आश्रमों, अनाथ आश्रमों, रैन बसेरों, और कई अन्य जगहों पर अपने सामर्थय अनुसार कंबल और गर्म कपड़ो का वितरण कर आप समाज कल्याण के काम से जुड़ सकते हैं. हमें ये याद रखना होगा कि मानवता का मतलब ही है दूसरों के प्रति सहानुभूति, करुणा, और आदर का भाव.

- Advertisment -
Most Popular