WPL | MI vs UPW: शुक्रवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ ही उसने फाइनल में जगह बनाई। 26 मार्च को खिताबी मुकाबले में अब उसका सामना मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई की तरफ से वॉन्ग ने 13वें ओवर महिला प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक लेने का कमाल किया। मुंबई के लिए महिला आईपीएल के इस पहले सीजन में वॉन्ग ने कुल चार विकेट चटकाए।
यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए। यूपी की टीम जवाब में 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। मुंबई के नताली सीवर ब्रंट ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं जिन्होंने नाबाद 72 रन बनाए।
सीवर ब्रंट ने खेली नाबाद 72 रन की पारी
टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की ओर से ओपनर यास्तिका और मैथ्यूज ने तेज शुरुआत दी। मुंबई का पहला विकेट यास्तिका के रूप में गिरा। उन्होंने 21 रन की पारी खेली। मैथ्यूज जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाईं और वह 26 रन बनाकर पार्शवी का शिकार बनीं। हालांकि, इसके बाद सिवर-ब्रंट ने एक छोर से कमान संभाली और 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
कप्तान हरमनप्रीत इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाईं और महज 14 रन बनाकर बोल्ड हो गईं। अंत में अमीलिया, सिवर और पूजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सिवर 38 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह से मुंबई ने यूपी को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य दिया।
मुंबई के Issy Wong ने रचा इतिहास
जवाबी कार्यवाई करते हुए यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में सेहरावत (1) रन बनाकर आउट हो गईं। अगले ही ओवर में कप्तान हीली भी 11 रन बनाकर वॉन्ग का शिकार बनीं। तहलिया मैक्ग्रा भी 7 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौंटीं। इस्सी वोंग ने महिला प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। उन्होंन एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ले ली। वह ऐसा करने वाली इस टूर्नामेंट में पहली गेंदबाज हैं।
किरण नवगिरे ने अकेले यूपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिलने के बाद वह आउट हो गईं। ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, और एलिसा हीली सभी आउट हो गए, और यूपी के ग्यारह बल्लेबाजों में से केवल चार ही दोहरे आंकड़े बनाने में सफल रहे।