टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। फेम मिलने से पहले यानी स्ट्रगल की दिनों से ये दोस्ती आज तक चली आ रही है। दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ काफी लंबा वक्त बिताया है। कोहली और ईशांत एक-दूसरे को अंडर-17 के दिनों से जानते हैं। दोनों ने एकसाथ क्रिकेट खेलना शुरु किया था। टीम इंडिया में एंट्री भी लगभग एक साथ हुई। अब इशांत शर्मा ने विराट से जुड़ी एक और दिलचस्प कहानी को एक पॉडकास्ट में बताया है। दरअसल, बीयरबाइसेप्स यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कोहली को लेकर कई अनसुने किस्से सुनाए।
विराट से पहली मुलाकात कुछ इस तरह हुई
इशांत ने बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा कि, “मैं उनसे पहली बार दिल्ली अंडर-17 ट्रायल के दौरान मिला था। मुझे याद है कि मैंने एक छोटा सा लोअर पहना था। वह पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुके थे इसलिए मैंने उनका नाम काफी सुना था। उस समय हर कोई उन्हें ‘वीरू’ कहकर बुलाता था। हमारा मैच था पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में और उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया। मेरी गेंदों में लगातार बड़े शॉट खेले। नजफगढ़ में विकेट सड़क की तरह सपाट था।“
इशांत ने आगे बताया कि, “मैं किसी तरह अंडर-17 ट्रायल के लिए चयनित हो गया। वहां मेरी उनसे व्यक्तिगत मुलाकात हुई। उन्होंने मजाक में मुझसे कहा, ‘भाई लोअर तो लेले अपने साइज का।’ मैं तब बहुत शर्मीला था और मैंने ऐला नहीं किया।’ मुझे नहीं पता था कि दूसरों के साथ कैसे बातचीत करनी है। मुझे नहीं पता था कि दिल्ली अंडर-17 में खेलना कितनी बड़ी बात है। मेरे पिता हमेशा कहते थे, ‘कम से कम रणजी ट्रॉफी में जाने की कोशिश करो ताकि तुम्हें सरकारी नौकरी मिल सके। हालांकि किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि मैं एक दिन भारत के लिए खेलूंगा।“
इशांत का क्रिकेट करियर
बता दें कि 34 वर्षीय खिलाड़ी इशांत शर्मा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। हालांकि, आईपीएल के 16वें सीजन में उन्होनें कमाल की गेंदबाजी की थी जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है। इशांत के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होनें 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20I में टीम इंडिया का हिस्सा रहें है। टेस्ट में उन्होनें 311 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 115 विकेट हासिल किए हैं। अपने सीमित टी20 करियर में इशांत ने सिर्फ आठ विकेट लिए हैं। फिलहाल भारतीय टीम के खिलाड़ी ब्रेक पर हैं लेकिन जल्द ही वे वेस्टइंडीज दौरे पर होंगे।