Ishant Sharma Birthday: भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज यानी, 2 सितंबर को 35 साल के हो गए। 2 सितंबर 1988 को जन्मे इशांत शर्मा का आज 36वां जन्मदिन है। इशांत को भारत के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में भारत के लिए विकेट लिए हैं और उन्हें एक मैच विनर के रूप में देखा जाता है। खास बात यह है कि वह भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते फास्ट बॉलर हैं।
दिल्ली के घरेलू क्रिकेट से की थी शुरुआत
इशांत शर्मा का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से की थी। 2007 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला। उन्होंने 2003 में 13 साल की उम्र में यह खेल खेलना शुरू किया था। 5 फीट आठ इंच उनकी हाइट है। वह अपने लंबे बालों के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी पत्नी का नाम प्रतिमा है। 2011 में एक बास्केटबॉल इवेंट में इशांत पहली बार प्रतिमा से मिले थे। उस वक्त इशांत इस इवेंट के चीफ गेस्ट थे। प्रतिमा को देखते ही इशांत उन पर मोहित हो गए और उन्होंने तुरंत शादी करने का मन बना लिया।
क्रिकेट में उनके आंकड़े हैं शानदार
उनके क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो इशांत ने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 105 टेस्ट के अलावा 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं। उन्होंने वनडे में 115 और टी20 में 8 शिकार किए। टेस्ट में इशांत के नाम 311 विकेट हैं.। आईपीएल मैचों में उनके नाम 110 मैचों में 92 विकेट हैं।
ये भी पढ़ें: Ishant Sharma : विराट कोहली और धोनी को लेकर ये क्या कह गए ईशांत शर्मा ?