Tuesday, October 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17: ईशा मालवीय ने विक्की जैन को लेकर किया शॉकिंग...

Bigg Boss 17: ईशा मालवीय ने विक्की जैन को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं- ‘विक्की ने अंकिता संग शादि को कहा इंवेस्टमेंट’

Bigg Boss 17 : टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 17 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस सीजन में एंटरटेनमेंट से लेकर जर्नलिज्म, बिजनेस और सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं। आए दिन शो में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे भी अपने पती विक्की जैन के साथ शो में नजर आ रही हैं।

दोनों के बीच आए दिन मनमुटाव देखने को मिलता हैं। वहीं दोनों की पर्सनल लाइफ भी खूब लाइमलाइट में छाई हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने विक्की जैन को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। पिछले एपिसोड में ईशा को मन्नारा चोपड़ा और सना रईस खान के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। इस दौरान ईशा ने बताया कि विक्की ने उससे कहा था कि अंकिता के साथ उसकी शादी इंवेस्टमेंट है।

ghghjkjk

ईशा मालवीय ने विक्की जैन को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

आपको बता दें कि बिग बॉस के हालिया एपिसोड में ईशा को मन्नारा चोपड़ा और सना रईस खान के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। ईशा ने कहा था- ‘विक्की भाई और मेरे बीच बहस चल रही थी। तो मैंने उनसे पूछा था कि किस्मत पर कौन भरोसा करता है। तो उन्होंने कहा था कि वो किस्मत पर भरोसा नहीं करते।

तो मैंने उनसे पूछा अंकिता दी से मिलना क्या था? क्या आप बचपन से श्योर थे कि आप अंकिता लोखंडे से शादी करेंगे।’ ‘तो उन्होंने कहा ‘ये किस्मत नहीं है। ये मेरा इंवेस्टमेंट है।’ मैं ये सुनकर शॉक्ड हो गई थी। विक्की भाई ने मुझसे कहा था कि वो मुंबई आए और उन्होंने कुछ दोस्त बनाए और वो दोस्त अंकिता के भी दोस्त थे। इस तरह हम मिले, डेट किया और फिर शादी की। तो विक्की भाई ऐसे दोस्त बनाए जो उनके और अंकिता दी के म्यूचुअल फ्रेंड थे।’

ezgif.com webp to jpg 39 1

विक्की ने थी ओरी को इंफ्लूएंस करने की कोशिशि

गौरतलब है कि ईशा से बातचीत के दौरान ही मन्नारा ने कहा, ‘तो विक्की भाई सेलिब्रिटी पार्टनर ढूंढ़ रहे थे।’ फिर ईशा ने कहा, ‘उन्होंने सेम चीज ओरी के साथ भी की। वो ओरी का पूरा नाम तक नहीं जानते थे. लेकिन उन्होंने उसे इंफ्लूएंस करने की पूरी कोशिश की। ताकि वो सेफ प्ले कर सके अगर ओरी घर में रुकता तो। हर कोई उनके लिए इंवेस्टमेंट है।’

 

- Advertisment -
Most Popular