कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार के मंत्रीमंडल में विस्तार या फिर फेरबदल आगामी देखने को मिल सकता है। इसको लेकर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि वे जल्द ही ही दिल्ली जाएंगे और पार्टी आलाकमान से कैबिनेट को लेकर चर्चा करेंगे। अब कर्नाटक मंत्रीमंडल में विस्तार होगा या फेरबदल फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है। बसवराज बोम्मई ने कहा कि पार्टी आलाकमान से बातचीत के बाद ही पता चल पाएगा की मंत्रीमंडल में किस नए चेहरे को शामिल करना है।
क्या बोले बोम्मई ?
इस दौरान पत्रकारो ने उनके कई सवाल किए जिनका उन्होंने जवाब कुशलता से दिया। ये पूछे जाने पर क्या कि क्या कुछ आरोपों के बाद मंत्रालय से इस्तीफा देने वाले नेताओं को मंत्रालय में शामिल किया जाएगा ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अनुमान के आधार पर सवालों का जवाब नहीं दे सकता। मंत्रिमंडल में फैरबदल और बदलाव के सवाल पर उन्होंने समय का इंतजार करने की बात कही।
अगले साल विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि अगले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होंगे। इसकी तैयारियां अभी से शुरू होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि अगले साल के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक सरकार के कैबिनेट में रणनीति के तहत बदलाव संभव है। अब कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार के मंत्रीमंडल में विस्तार या फिर फेरबदल क्या होता है ये तो समय ही बताएगा।