Ind vs WI ODI : गुरुवार (27 जुलाई) को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजों के दम पर मैच को जीत लिया। इस मैच में प्लेइंग-11 खिलाड़ियों के तौर पर उमरान मलिक भी उतरे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। वहीं रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।
विकेटरहित रहने वाले उमरान एकमात्र गेंदबाज
उमरान मलिक बिना कोई विकेट लिए ही रह गए। उन्होंने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन दिए। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि पहले वनडे में उमरान मलिक की क्षमता का कम इस्तेमाल किया गया। उनका मानना है कि उमरान का अधिक प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता था।
अपने यूट्यूब चैनल पर कही ये बात
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “आपने उसे रोके रखा, लेकिन उससे केवल तीन ओवर ही गेंदबाजी कराई। उसने एक भी विकेट नहीं लिया। शायद उसके लिए अंत में दो या तीन विकेट लेने का मौका था, लेकिन आपने उसे मौका ही नहीं दिया। उमरान मलिक – एक ऑप्शन जिसे मौका मिलना चाहिए था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला।”
तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को सिर्फ 114 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाया। जबकि गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। वहीं रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले।