Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRakhi Sawant:क्या मिका के साथ खत्म हुई राखी की लड़ाई? सिंगर को...

Rakhi Sawant:क्या मिका के साथ खत्म हुई राखी की लड़ाई? सिंगर को लेकर राखी का बड़ा बयान

Rakhi Sawant: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन लाइमलाइट में छाई रहती हैं। बीते लंबे समय से राखी अपने और आदिल के बीच चल रहे विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी थी। दरअसल राखी ने आदिल से बीते कुछ समय पहले निकाह किया था, जिसके कुछ समय बीतने के बाद राखी आदिल पर धोका देने और चोरी के आरोप लगाती नजर आई थी साथ उन्होंने इन सबको लेकर एफआईआर भी दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया और वह इस समय जेल में हैं। वहीं एक बार फिर अब राखी चर्चा में है, जिसका कारण इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर मिका सिंह हैं। बता दे कि मीका सिंह के खिलाफ राखी सावंत ने मामला दर्ज किया था, जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी सहमति से साल 2006 की उनकी एफआईआर और गायक मीका सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप पत्र को रद्द कर दिया।

Rakhi Sawant gets defamation notice from Honeypreets mother Rakhi retaliates with a Rs. 20 cr defamation threat

राखी ने किया मिका को माफ

मीका सिंह को माफी देने के मामले में राखी सावंत ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत की थी। इस बातचीत के दौरान राखी सावंत ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। राखी सावंत ने कहा, ‘मीका मेरे शुभचिंतक बन गए।’ राखी सावंत का कहना है, ‘अभी वह मेरा दोस्त है। वह फोन करता है और मुझसे बहुत अच्छी तरह से बात करता है। कितने दिन लड़ते रहेंगे? मैं लोगों के साथ टकराव का बोझ लेकर नहीं मरना चाहती। अभी लाइफ में आगे जाना है मुझे।’

Rakhi Sawant Mika Singh Controversy Know Details Of Mika Birthday Night With Rakhi | Rakhi Sawant Mika Singh Controversey: आखिर मीका सिंह को देख क्यों सकपका जाती हैं राखी सावंत, ऐसा क्या

सुलझ गया राखी मिका का रिश्ता

एक पेज के हलफनामे में, राखी सावंत के वकील आयुष पासबोला ने कहा, ‘मेरी दिनांक 11-06-2006 की शिकायत के आधार पर, ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने धारा 354 के तहत दंडनीय अपराधों के लिए याचिकाकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद और समय के साथ, याचिकाकर्ताओं और मैंने अपने सभी मतभेदों को सही ढंग से सुलझा लिया है और महसूस किया है कि पूरा विवाद हमारी ओर से गलतफहमी और गलत धारणा के कारण उत्पन्न हुआ था।’

- Advertisment -
Most Popular