Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यTuberculosis Symptoms : खांसी रहना कहीं टीबी का संकेत तो नहीं? जानिए...

Tuberculosis Symptoms : खांसी रहना कहीं टीबी का संकेत तो नहीं? जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

Tuberculosis Symptoms : देश में टीबी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। टीबी एक साइलेंट किलर बन चुकी है, जिसकी वजह से साल 2021 में लगभग 1 करोड़ 6 लाख लोग इंफेक्टेड हुए हैं, जबकि 16 लाख लोगों की जान गई है। हालही में जारी की गई रिर्पोट के मुताबिक, टीबी के करीब 27 % पेशेंट्स भारत में ही हैं। ऐसें में इसके प्रसार को रोकना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं टीबी के कारण, लक्षण और निजात पाने के आयुर्वेदिक उपाय-

यह भी पढ़ें- अत्यधिक खांसी को गलती से भी नहीं करें नजरअंदाज, Lung Cancer का हो सकता है खतरा

टीबी होने का कारण (Causes of Tuberculosis)

TB Symptoms in Hindi - टीबी के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें बचाव | Navbharat Times

  1. टीबी मरीज से संक्रमण
  2. दवाओं
  3. किडनी में परेशानी
  4. डायबिटीज
  5. कुपोषण
  6. कैंसर

टीबी के लक्षण  (Tuberculosis Symptoms)

Tuberculosis: Symptoms, Treatment & Prevention | Live Science

  • लंबे समय तक बुखार रहना
  • कई हफ्तों तक खांसी रहना
  • थकावट होना
  • रात में बहुत ज्यादा पसीना आना
  • वजन घटना
  • ठंड लगना
  • भूख नहीं लगना
  • सांस लेने में दिक्कत होना

टीबी से निजात पाने के आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic remedies to get rid of TB)

haldi wale doodh ko peene ke nuksan in hindi never drink turmeric milk frequently - हल्दी वाला दूध फायदे की जगह पहुंचा सकता है नुकसान! जानें किन लोगों को नहीं करना चाहिए

  • रोज रात को हल्दी वाला दूध पिएं।
  • च्यवनप्राश खाएं।
  • ज्यादा से ज्यादा फल खाएं।
  • गिलोय का सेवन करे।
  • लौकी की सब्जी या लौकी का सूप पिएं।
  • खाली पेट संतरा का सेवन करें।
  • नारियल के पानी में शहद डालकर पिएं।

यह भी पढ़ें- Intermittent Fasting : हेल्थ के लिए कितनी है फायदेमंद, जानिए कैसे करें फॉलो

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular