Jasprit Bumrah Injury Update: काफी लंबे समय से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के महत्वपूर्ण गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, चोटिल गेंदबाज अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और काफी समय तक उन्हें और टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह इस साल के आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी खेल नहीं पाएंगे।
गौरतलब है कि 31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL) खेला जाना है। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हैं। अब ऐसे में मुंबई के लिए खेल पाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
लम्बे समय से टीम से हैं बाहर
जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी होने की वजह से मैदान से बाहर होना पड़ा था। जिस समय उन्हें ये दिक्कत हुई थी, किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इतने लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे। दरअसल, अब उनकी इस इंजरी की सबसे बड़ी वजह उनके गेंदबाजी एक्शन को माना जा रहा है।
ऐसा है उनका इंटरनेशनल करियर
चोटिल होने की वजह से उन्हें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से भी दूर रहना पड़ा है। ऐसे में क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उनके आईपीएल 2023 और WTC फाइनल 2023 खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 T20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में 128, वनडे में 121 और टी20 में 70 विकेट लिए हैं। आईपीएल करियर में जसप्रीत बुमराह ने 120 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 145 विकेट लिए हैं।