IPL Auction Delhi Player: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी पूरी हो गई है। सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार और सोमवार को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हुई। इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 182 खिलाड़ी खरीदे। हालांकि, नीलामी के लिए 577 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे, जिसमें 395 खिलाड़ियों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने मिलाकर इस नीलामी में 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। ऐसे में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला।
DDCA के कई खिलाड़ियों को मिला मौका
दिल्ली की बात करें तो DDCA के कई खिलाड़ियों को इस आईपीएल ऑक्शन में मौका मिला जिसमें से दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कमाल के प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी शामिल रहे। कुछ को हम आईपीएल के आगामी सीजन में भी धमाल मचाते हुए देख सकेंगे। बता दें कि DDCA के कुल 32 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका मिलने वाला है।
वहीं, 6 खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन में लिए गए लेकिन उन्हें किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा गया। 16 खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें इस ऑक्शन में भाग लेने का भी मौका नहीं मिला। उसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होनें पिछले आईपीएल सीजन में खेलने का मौका मिला था।
इन खिलाड़ियों की किस्मत दे गई मात
नवदीप सैनी, यश धुल, प्रिंस चौधरी, तेजस्वी दहिया, यश दबास.. ये खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें किसी भी फ्रेंचाईजी ने रूची नहीं दिखाई। वहीं, अखिल चौधरी, हिमांशु चौहान, मयंक रावत, ऋतिक शौकिन, हर्ष त्यागी, ध्रुव कौशिक, अनिरूद्ध चौधरी.. खिलाड़ियों को ऑक्शन में मौका नहीं मिला।
लेकिन अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, प्रिंस यादव अब आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इसमें से सभी खिलाड़ियों ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।
ऋषभ पंत रहे ऑक्शन में सबसे महंगे
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे रहे। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा भारत के श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। माना जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कप्तान भी बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल खेलने को तैयार हैं जेम्स एंडरसन, ऑक्शन के लिए अपना नाम कराया दर्ज